23.1 C
Bhopal

जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे, आपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री, सेना के पराक्रम को भी किया सलाम

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया है, जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। भारतीय सेना ने आधी रात को पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर पड़ोसी को मुंह तोड़ जवाब दिया। बताया जा रहा है कि आपरेशन सिंदूर की मॉनिटरिंग स्वयं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस आॅपरेशन पर राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने हनुमान जी के आदर्श का पालन किया। हमने उन्हीं गुनहगारों को मारा जिसने मासूमों की जान ली। इस दौरान उन्होंने सेना के पराक्रम की भी तारीफ की। रक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया है।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। आॅपरेशन सिंदूर के लिए मैं हमारी सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं। और सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी साधुवाद देता हूं।

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था- जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे। अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।’ उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। भारतीय सेना ने किसी भी नागरिक ठिकाने को जरा भी प्रभावित नहीं होने देने की संवेदनशीलता दिखाई है। यानी एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता सेना ने दिखाई है।’

पाकिस्तान में आतंकवाद पर अटैक, भारत में जबरदस्त जश्न
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ह्यआॅपरेशन सिंदूरह्ण लॉन्च करके, पहले की तरह ही, इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैम्पों को तबाह करके करारा जवाब दिया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए, अपने ह्यराइट टू रिस्पॉन्ड का इस्तेमाल किया है। हमने यह कार्रवाई बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है। आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से, यह कार्रवाई महज उनके कैम्पों, और बुनियादी ढ़ांचे तक ही सीमित रखी गई है। मैं हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य को नमन करता हूं।’

भारत ने पाकिस्तान में इन 9 ठिकानों पर की स्ट्राइक
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार देर रात ‘आॅपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। भारत की तीनों सेनाओं ने एक को-आॅर्डिनेटेड अटैक में पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में 90 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की सूचना है। भारतीय सेना ने 25 मिनट के भीतर बहावलपुर, मुरीदके, तेहरा कलां, सियालकोट, बरनाला, कोटली ओर मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बहावलपुर में जैश के प्रमुख ठिकाने मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय सेना की स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 सदस्यों के भी मारे जाने की खबर है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे