नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे एक्शन लिए हैं, जिसकी शिकन पड़ोसी देश के चेरहे पर साफ दिखाई दे रही है। अब भारत सरकार बुधवार को देश के देश के 250 से ज्यादा जिलों में एक बड़ी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने जा रही है। केन्द्र ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वे इस मॉक ड्रिल गंभीरता से लें और अपनी सुरक्षा तैयारियों को परखें। भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। यही नहीं वह मंगलवार को आनन फानन में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस दफ्तर पहुंचे और एक बड़ी बैठक की। बैठक में तीनों सेना के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो इस अहम मीटिंग में अधिकारियों ने शहबाज शरीफ को भारत के साथ जारी तनाव की पृष्ठभूमि में संभावित पारंपरिक खतरे और देश की तैयारियों के बारे अवगत कराया। पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि बैठक में उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उनके साथ मौजूद थे। बयान में कहा गया है, इस दौरे में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य की विस्तृत जानकारी दी गई, विशेषकर पूर्वी सीमा पर भारत की आक्रामक और उकसावे वाली गतिविधियों के मद्देनजर पारंपरिक सैन्य खतरे को लेकर तैयारियों पर जोर दिया गया।
पीएमओ से जारी बयान में कही गई यह बात
बयान में कहा गया कि नेतृत्व ने इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए हर प्रकार के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। अंत में यह स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रीय एकता, सभी संस्थानों के सहयोग और जनता के विश्वास के साथ पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं देश की सुरक्षा, प्रतिष्ठा और सम्मान को हर हाल में बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएमओ के अनुसार, शहबाज शरीफ और बैठक में मौजूद अन्य नेताओं ने राष्ट्रीय सतर्कता बढ़ाने, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बनाए रखने और संचालन क्षमता को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
शहबाज शरीफ ने आईएसआई की तारीफ की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आईएसआई की सराहना करते हुए उसे राष्ट्रीय हितों की रक्षा और जटिल परिस्थितियों में सूझबूझ भरे राष्ट्रीय सुरक्षा निर्णयों में अहम भूमिका निभाने वाला बताया। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी सेना दुनिया की सबसे पेशेवर और अनुशासित सेनाओं में से एक है। पूरा देश हमारे बहादुर सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है।