मध्यप्रदेश को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मिली है जिसके अगले माह यानि जून में चालू होने की संभावना है। यह नई ट्रेन भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस को अब इंदौर से चलाने की मांग तेज हो गई है जिसपर रेलवे बोर्ड भी विचार कर रहा है।
इंदौर से भोपाल और इससे आगे तक की रोज यात्रा करनेवाले अपडाउनर्स की मांग पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस एमपी और यूपी के नौ बड़े शहरों को जोड़ेगी।
भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत प्रस्तावित है। अब इस ट्रेन को इंदौर से चलाने की मांग की जा रही है जोकि जोर पकड़ती जा रही है। इंदौर से लखनऊ के लिए केवल चार वीकली ट्रेनें चलती हैं जिनमें सीट उपलब्ध नहीं हो पाती। चारों ट्रेनों में आम दिनों में भी 150 तक वेटिंग रहती है जबकि त्योहारों पर 300 से ज्यादा पर पहुंच जाती है।
भोपाल से लखनऊ वंदेभारत को इंदौर से चलाने पर यात्रियों की सहूलियत बढ़ जाएगी। यही कारण है कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी रेलवे को यह प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड इसपर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है।
इस बीच प्रस्तावित लखनऊ वंदेभारत के जून अंत तक चालू हो जाने की सूचना सामने आई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार लखनऊ रेल मंडल को जल्द ही इसका रैक मिलने वाला है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। लखनऊ रेल मंडल ही इसका शेड्यूल बना रहा है।
भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ सहित करीब 9 बड़े शहरों को जोड़ेगी ।