24.1 C
Bhopal

स्वामी अवधेशानंद गिरी ने बताया, मुख्यमंत्री क्यों बनाए गए मोहन यादव

प्रमुख खबरे

स्वामी अवधेशानंद गिरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबंध में अहम बयान दिया। भरे मंच से उन्होंने कहा कि मैंने मोहन यादव से बातचीत में यह अनुभव किया कि वे बड़े कार्य का संकल्प लेकर बैठे हैं।

उन्हें भले ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया से लोकतंत्र के गणमान्य लोगों ने चुना, लेकिन मुझे लगता है कि उनका मुख्यमंत्री पद के लिए चयन मां नर्मदा, क्षिप्रा और बाबा महाकाल, ओंकार ने किया है।

संत समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी अवधेशानंद गिरी ने सीएम के पद पर मोहन यादव के चयन पर अहम बात कही। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव बड़े कार्य करने के लिए सीएम बने हैं, महाकाल-ओंकार ने उनका चयन किया है।

स्वामी अवधेशानंद के इस बयान के संबंध में डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट भी किया। सीएम ने अपने एक्स हेंडल पर वीडियो भी पोस्ट किया-

लोकतंत्र में भले ही आदरणीय मुख्यमंत्रीजी का चयन एक व्यवस्था के तहत हुआ है, लेकिन मुझे लगता है कि उनका चयन मां नर्मदा, मां क्षिप्रा, बाबा महाकाल और ओंकारेश्वर ने किया है। वे इस गुरु धरती पर बड़े कार्य का संकल्प लेकर बैठे हैं।

जूनापीठाधीश्वर, महामण्डलेश्वर, स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे