23 C
Bhopal

पहलगाम आतंकी हमला: तीन संदिग्ध दहशतगर्दों के स्केच जारी, इंटेलिजेंस का दावा- हमले का मास्टर माइंड है एलईटी का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली/ श्रीनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केन्द्र सरकार से लेकर देश सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां सऊदी अरब से लौटकर ताबड़तोड़ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में जंगलों में सेंधमारी कर रही है। हालांकि आतंकी हमले में एजेंसियों को अब धीरे धीरे सफलता मिलने लगी है। सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं।

हमले में दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकी शामिल पाए गए हैं। चारों आतंकियों के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकियों के स्केच जारी किए। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। सूत्रों के अनुसार, बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है। हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं। इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार एके-47 से फायरिंग की।

हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में कर रहे थे बात
हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं। दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है। इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आदिल ठाकुर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा हुआ है और जम्मू-कश्मीर के गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला है। जबकि आशिफ का कनेक्शन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से है और वो मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का निवासी है। हमले के वक्त एक से दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था और उन्होंने पूरे हमले को रिकॉर्ड किया।

सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर हैं दोनों स्थानीय आतंकी
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने भी इस मामले में बयान दर्ज किए हैं, जबकि फॉरेंसिक टीम मौके से बुलेट शेल्स और अन्य सबूतों के सैंपल इकट्ठा कर रही है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि स्थानीय लश्कर मॉड्यूल के ये दोनों आतंकी यानी आदिल और आशिफ पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे और अब बेसरान हमले के मुख्य संदिग्धों के रूप में इनकी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि हमले की योजना कहां और कैसे बनाई गई। इसमें किन-किन नेटवर्कों का सहयोग रहा।

आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। एक दर्जन ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह से सेना से लेकर एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां एक्टिव हैं। ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हैं। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे