23 C
Bhopal

पहलगाम टेरर अटैक: सऊदी दौरा छोड़ पीएम लौटे स्वदेश, दिल्ली में हाई लेवल मीटिंगों का दौर शुरू, J&K में ग्राउंड जीरो पर हालातों का जायजा ले रहे शाह

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमलें में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल हुए हैं। सेना की वर्दी में आए कायरों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर नृशंस हत्या कर दी। दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बायसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले को लेकर केन्द्र सरकार एक्शन में आ गई है। एक ओर जहां गृह मंत्री अमित शाह कल मंगलवार को ही श्रीनगर पहुंच गए थे। वहीं प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में छोड़कर बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए हैं।

पीएम के स्वदेश लौटने के बाद से दिल्ली में हाई लेवल बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर ही एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव ने पहलगाम अटैक को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सऊदी अरब पहुंची थे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम अपना दौरा बीच में ही खत्म कर भारत लौट आए हैं। हमले को लेकर हाई लेवल मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है।

पीएम ने सऊदी से ही कश्मीर की स्थिति का किया था आकलन
इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को सऊदी से ही कश्मीर की स्थिति का आकलन किया था। पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर बातचीत भी हुई। मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवादी हमले की निंदा की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता को और मजबूत करना है।

जम्मू-कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर हालातों का जायजा ले रहे शाह
वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में ग्राउंड जीरो पर हालातों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात एक बजे तक जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग की। उन्होंने अधिकारियों को आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहे कि अमित शाह अब से कुछ देर पर पहलगाम में घटना स्थल पर जाएंगे, लेकिन इससे पहले वह अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद आर्म्ड पुलिस हेडक्वार्टर जाएंगे, जहां वह मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली लौटेंगे और सीसीएस बैठक में शामिल होंगे। गृह मंत्री के निर्देश के बाद सुरक्षाबलों की कई टीमों ने इलाके को घेरते हुए मंगलवार को ही बड़ा आॅपरेशन शुरू कर दिया है।

रात्रिभोज में नहीं शामिल हुए मोदी
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की लेकिन आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए और अपनी यात्रा को छोटा करने और मंगलवार रात को स्वदेश लौटने का फैसला किया। प्रधानमंत्री दो दिनों के दौरे के लिए सऊदी गए थे। बुधवार को कैबिनेट कमेटी आॅन सिक्योरिटी  की बैठक में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग की। आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें करीब 26 लोगों की मौत की आशंका है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुश्किल समय में हम भारत के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे