24.2 C
Bhopal

राजधानी में बढ़ा कुत्तों का आतंक,एक महीने में 2500 से ज्यादा डाग बाइट के केस

प्रमुख खबरे

राजधानी भोपाल में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले हफ्ते भर में सैकड़ों डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं। जेपी अस्पताल में तो डॉग बाइट के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अलग से क्लीनिक शुरू किया गया है।

अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार बीते एक महीने में यहां 2500 से ज्यादा डाग बाइट वाले मरीज पहुंचे। मरीज को यहां एंटी-रेबीज वैक्सीन और जरूरत पड़ने पर इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन दिया जा रहा है।

दरअसल, भोपाल शहर में रोज डाग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें अधिकतर बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। सोमवार को तो सिविल अस्पताल परिसर में ही एक 3 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब देखा तो वे दौड़ कर कुत्तों को भगाने लगे, जिससे बच्ची बच गई।

बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों ने डेरा जमाया हुआ है। मरीज और उनके परिजन हमेशा सहमे रहते हैं कि कहीं कुत्ते न काट लें। सिविल अस्पताल की एक डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका को लिखित रूप में इसकी शिकायत की है। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

वहीं, दूसरी ओर शहर के गौतम नगर के रहवासी भी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि शाम को सड़कों पर कुत्तों का झुंड बैठा रहता है। आने जाने वाले लोगों पर ये कुत्ते हमला करने लगते हैं। रहवासियों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम में की है, लेकिन निगम ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक की सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की है, इसके बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। नगर निगम की टीम के इस रवैये से जनता काफी परेशान है। वहीं कार्रवाई न करने पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे