23.1 C
Bhopal

भारत में US के उपराष्ट्रपति : जेवी वेंस का पालम एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, परिवार के साथ पहुंचे अक्षरधाम, शाम को पीएम के साथ करेंगे मीटिंग

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। यूएस के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर अपने परिवार के साथ भारत पहुंच गए हैं। उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह लगभग 9.30 बजे लैंड हुआ। वेंस की ये पहली भारत यात्रा है। वे 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे। पालम एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का ग्रैंड वेलकम हुआ। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत किया। साथ उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया। पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत होने के बाद जेडी वेंस परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि वेंस इसके बाद एक स्थानीय हैंडीक्राफ्ट मार्केट भी जाएंगे। वहीं आज शाम जेडी वेंस की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। यह एक द्विपक्षीय मुलाकात होगी।

जेडी वेंस और पत्नी उषा वेंस एक-दूसरे का हाथ थामकर प्लेन से नीचे उतरे। इस दौरान जेडी वेंस ने नेवी ब्लू रंग का सूट पहना हुआ है जबकि उषा ने आॅरेंज कलर का परिधान। इस दौरान वेंस के बच्चे पारंपरिक भारतीय परिधान पहने नजर आए। उनके सबसे बड़े बेटे इवान ने हल्के नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था। जबकि विवेक ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था। वहीं सबसे छोटी बेटी मिराबेल ने नीले रंग का फ्रॉक पहना हुआ था। बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं। उनका परिवार आंध्र प्रदेश से हैं। ऐसे में उषा वेंस अपने मायके जबकि जेडी अपने ससुराल पहुंचे हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। यात्रा के दौरान दिल्ली, जयपुर और आगरा में उनकी कई बैठकें और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। सोमवार शाम को वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसमें अमेरिका-भारत के बीच व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और रणनीतिक व आर्थिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा होगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार तनाव बढ़ रहा है।

आईटीसी मौर्य में ठहरेंगे वेंस
वेंस के साथ होने वाली बैठकों में विदेश मंत्री एस। जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारत में अमेरिका के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल होंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर और एक स्थानीय हैंडीक्राफ्ट मार्केट भी जाएंगे। वेंस परिवार का आईटीसी मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेगा।

जयपुर और आगरा का भी करेंगे दौरा
22 अप्रैल, मंगलवार को वेंस परिवार जयपुर जाएगा, जहां वे आमेर किले और अन्य ऐतिहासिक-सांस्कृतिक स्थलों पर घूमने के लिए जाएंगे। शाम को वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें कूटनीतिज्ञों, नीति विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। उनका भाषण ट्रंप प्रशासन के तहत भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य की दिशा पर केंद्रित रहेगा। अगले दिन, वे आगरा जाएंगे, जहां ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे और उसी शाम वापस जयपुर लौट जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे