भोपाल। सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर अधिकारियों पर गुस्सा भी निकाला। सारंग ने निर्देश दिया कि कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सारंग ने कहा ब्रिज का काम 95 प्रतिशत तक हो चुका है। बचा हुआ काम 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। फिर इसके ऊपर से ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। सारंग ने कहा कि क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव से ट्रैफिक की बड़ी समस्या थी, वहीं अब ऐशबाग स्टेडियम के सामने आरओबी के निर्माण से महामाई बाग, पुष्पा नगर सहित स्टेशन क्षेत्र से जो लोग नये भोपाल की ओर जाते थे, उनके लिये यह बहुत बड़ी सौगात होगी।
डैडलाइन में नहीं किया जायेगा परिवर्तन
सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिये 10-10 फ्लाईओवर की शुरूआत की गई है। यही कारण है कि नरेला विधानसभा को फ्लाईओवर विधानसभा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग स्टेडियम के सामने का फ्लाईओवर संपूर्ण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा, जिससे नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। हमने यह सुनिश्चित किया है कि अब डैडलाइन को नहीं बढ़ाया जायेगा।
ऐशबाग स्टेडियम के समीप पार्किंग का किया जायेगा निर्माण
मंत्री ने आरओबी के निरीक्षण के दौरान ऐशबाग स्टेडियम के समीप पार्किंग निर्माण हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को रेनोवेट करने के साथ ही स्टेडियम कार्यालय के समक्ष स्थित पॉवर हाउस को दूसरी ओर शिफ्ट कर यहां व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाया जाये। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (सेतु), जिला प्रशासन, यातायात व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।