27 C
Bhopal

मुर्शिदाबाद हिंसा पूर्व नियोजित, मौलवियों से बोलीं दीदी, यूपी-बिहार के वीडियो से बंगाल को किया जा रहा बंगाल को, भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप

प्रमुख खबरे

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बुधवार को मौलवियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। बैठक कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। मौलवियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए दीदी ने मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में हुई हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार जोरदार हमला बोला। उन्होंने इस दौरान कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा पूर्व नियोजित थी। ममता ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ हिंसक घटनाएं हुईं। अगर टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है, तो उसके नेताओं के घरों पर हमला नहीं होता। ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी और बिहार के वीडियो दिखाकर बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। फेक न्यूज फैलाई जा रही है। बीजेपी झूठे वीडियो दिखाकर बदनाम कर रही है। मैं हाथ जोड़कर इमामों से शांति की अपील करती हूं। संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी सबसे आगे रही। भाजपा की ओर से पाले जा रहे कुछ मीडिया घराने बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाह रही है। दिल्ली में देखिए ये लोग क्या कर रहे हैं? शांति रहेगी तो हम सब खुशी से रहेंगे। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब हैं भाई-भाई।

बॉर्डर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की
उन्होंने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है। बंगाल पर बोलना है तो मेरे सामने बोलों। हमने बंगाल को बदनाम करने के लिए फेक मीडिया रिपोर्ट पकड़ी हैं। मैं सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करती हूं। हम रबिंद्रनाथ टैगोर की विचारधारा में विश्वास करते हैं। बंगाल में हिंसा भड़काने के लिए बीजेपी की साजिश में मत फंसो। ममता ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को चुनौती देना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की? क्या वे बांग्लादेश की स्थिति से वाकिफ नहीं हैं। आप मोहम्मद यूनुस के साथ सीक्रेट मीटिंग कर सकते हैं। ये दुबई जाकर गले क्यों मिलते हैं।

बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई गई
ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई। वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया गया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी। घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया? मैं इंडिया गठबंधन से एकजुट होने की अपील करती हूं कि इसके खिलाफ एकजुट हो जाएं। इसका असर सब पर होगा। हम शांति चाहते हैं। बनर्जी ने कहा कि हम हिंदू और मुसलमानों का बंटवारा नहीं होने देंगे। ये किसी एक का मामला नहीं हैं। हम बंटवारा होने नहीं देंगे। वक्फ पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू चुप बैठे हैं। ये लोग वक्फ पर चुप क्यों हैं। इन लोगों को सिर्फ सत्ता की परवाह है। हम जब तक रहेंगे हिंदू और मुसलमान नहीं होने देंगे। ये अगर जीते तो आपका खाना-पीना बंद कर देंगे। बंगाल में बीजेपी आई तो आपका खाना-पीना बंद कर देगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे