28.3 C
Bhopal

सर्वोपरि रहेंगे भारत के हित, ट्रंप टैरिफ पर बोले पियूष गोयल- हम बंदूक की नोक पर नहीं करते डील

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 75 से ज्यादा देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है। हालांकि अपने देश में ही घिरने के बाद ट्रंप एक हफ्ते में बैकफुट पर आए गए और देशों में लगाए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए वापस ले लिया। इन सब के बीच भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रंप टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं बंदूक की नोक पर डील नहीं करता।

पीयूष गोयल ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच सभी व्यापार वार्ताएं इंडिया फर्स्ट की भावना के साथ और विकसित भारत 2047 की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के हित सर्वोपरि रहेंगे और किसी भी दबाव में आकर बातचीत नहीं की जाएगी। “मैंने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक की नोक पर डील नहीं करते। समयसीमा अच्छी होती है क्योंकि वे बातचीत को तेज करती हैं, लेकिन जब तक हम देश और जनता के हितों की रक्षा करने में सक्षम नहीं होते, तब तक जल्दबाजी करना उचित नहीं होता।” मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्रता से निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।”

ईयू से व्यापार समझौते पर यह बोले गोयल
भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार समझौते पर गोयल ने कहा कि जब दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं और आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील होते हैं, तभी वार्ता आगे बढ़ती है। केंद्रीय मंत्री का यह बयान इसके बाद आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर लगाए गए पारस्परिक शुल्कों पर रोक लगाने की घोषणा की। चीन पर अब 145 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। भारत समेत 75 देशों को टैरिफ से अब 90 दिनों की राहत मिली है।

500 अरब डॉलर तक बढ़ेगा दोनों देशों के बीच व्यापार
बता दें कि भारत और अमेरिका ने इस साल के पतझड़ (सितंबरझ्रअक्टूबर) तक अपने व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है, और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने की योजना है। भारत और वाशिंगटन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में हुई बैठक के बाद 2025 के पतझड़ तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर बातचीत पूरी करने पर सहमति जताई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे