28.1 C
Bhopal

नशेड़ी फैक्ट्री मालिक ने जयपुर की सड़कों पर बरपाया कहर, जो सामने आया उसी को एसयूवी से कुचला, तीन की मौत, 9 घायल

प्रमुख खबरे

जयपुर। जयपुर में नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक ने तेज रफ्तार कार से शहर की सड़कों पर कहर बरपा दिया है। करीब 7 किलोमीटर तक ये नशेड़ी सड़क पर चलने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को रौंदता रहा। इस घटना में जहां तीन लोगों की मौत हुई है, तो वहीं 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हादसे की जांच जारी है।

घटना रात करीब 9:30 बजे की है। जब पुलिस को शहर के एमआई रोड पर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार द्वारा वाहनों को टक्कर मारने की सूचना मिली। इसके बाद वह कार शहर की तंग गलियों में घुस गई और नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही मचाई। राह चलते जो भी सामने आया उसे कुचल दिया। सबसे ज्यादा कहर इसने नाहरगढ़ रोड पर बरपाया, जहां इसने कई वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारी।

थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी ठोका
हालांकि संकरी होने की वजह से यह बाहर नहीं निकल पाया और आगे खड़ी पुलिस की पीसीआर ने इसे रोक लिया। एडि. डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर ने सबसे ज्यादा टक्कर 500 मीटर के एरिया में मारी। नाहरगढ़ थाना इलाके में संतोषी माता के मंदिर के पास इसने सबसे पहले स्कूटी को टक्कर मारी, इसके बाद बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई, इतना ही नहीं आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मार दी।

हादसे में ममता कंवर (50), वीरेंद्र सिंह (48) , महेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) व अवधेश पारीक (37) घायल हुए हैं। बाद में इनमें से ममता कंवर, अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

घटना ह्रदय विदारक: अशोक गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर एक्स पर लिखा- जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है। ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे