28.3 C
Bhopal

ट्रंप के टैरिफ वार से सहमा घरेलू बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगाया गोता, बिखरे इन कंपनियों के शेयर

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर जवाबी टैरिफ की घोषणा से घरेलू शेयर बाजार सहम गया है। बुधवार को तूफानी तेजी के बाद गुरुवार को शुरूआती कारोबार में ही शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही औंधे मुंह गिर गए हैं। संसेक्स ने जहां 800 से अधिक अंकों का गोता लगाया है, सेंसेक्स 805.58 अंक गिरकर 75,811.86 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 182.05 अंक फिलसकर 23,150.30 पर कारोबार कर रहा है। यहीं आज भारतीय रुपए में गिरावट देखने को मिली है। मेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 85.78 पर आ गया।

बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 27 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं चीन 34% यूरोपीय संघ पर 20% जापान पर 24% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के टैरिफ के ऐलान के साथ ही एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया है और जापान के स्टॉक मार्केट का सबसे बुरा हाल नजर आ रहा है। यहा पर यह भी बता दें कि बुधवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स की बात करें, तो ये अपने पिछले बंद 76,064.94 के लेवल से उछलकर ये 76,680.35 के लेवल पर ओपन हुआ था और इसी रफ्तार के साथ सेंसेक्स 76,617.44 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी शुरूआत से ही रफ्तार पकड़े नजर आया था और ये अंत तक जारी रही। एनएसई निफ्टी ने अपने पिछले बंद 23,165.70 के लेवल से उछलकर 23,192.60 पर कारोबार की शुरूआत की थी और 23,332.35 पर क्लोज हुआ था।

खुलते ही 500 अंक टूटा सेंसेक्स
वहीं शेयर मार्केट में गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान आईटी और टेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। एचसीएल टेक शेयर (2.50%), इन्फोसिस (2.35%), टीसीएस (2.10%), टेक महिन्द्रा (2%) तक फिसलकर कारोबार करते नजर आए। मिडकैप कैटेगरी में शामिल केपीआई टेक शेयर (3.92%) और एलटीटीएस शेयर (2%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल अवंती फीड शेयर (6.75%) और गोल्डियम शेयर (6.37%) फिसल गए।

फार्मा शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
एक ओर जहां आईटी और टेक शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं फार्मा सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई। इस बीच लार्जकैप कैटेगरी में शामिल सनफार्मा शेयर सबसे ज्यादा चढ़ा और खबर लिखे जाने तक 4.72% की उछाल के साथ 1795.20 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा। इसके अलावा ग्लैंड फार्मा शेयर (7.15%), अरविंदो फार्मा शेयर (6.55%), लुपिन (6.35%),एमक्योर फार्मा (5%), बायोकॉन शेयर (3.90%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे