24.2 C
Bhopal

मन की बात कार्यक्रम: छिंदवाड़ा की महिलाओं के नवाचार को सराहा पीएम ने, गदगद हुए मोहन ने कही यह बात

प्रमुख खबरे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड को संबोधित किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भारतवासियों को चैत्र नवरात्र, उगादि, विषु पर्व और गुड़ी पड़वा की बधाई दी। वहीं पीएम ने अपने संबोधन मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कूकीज बनाए जाने का उल्लेख किया। छिंदवाड़ा के महुए का जिक्र करने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम का अभिवादन किया।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में बहनें अपने स्तर पर पहल कर आत्मनिर्भरता की नई मिसालें प्रस्तुत कर रही हैं। पीएम द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर नारी शक्ति द्वारा किए जा रहे हैं नवाचारों का उल्लेख करने से उन्हें प्रेरणा मिलेगी और बहनें अपने कौशल और परिश्रम से नऐ आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर होंगी।

जनजातीय समुदाय महुआ के महत्व से हैं परिचित: पीएम
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मन की बात में नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा, हमारे गांवों और खासकर के जनजातीय समुदाय के लोग इसके महत्व से अच्छी तरह परिचित हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कूकीज बनाए जा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि राजाखोह गांव की चार बहनों के प्रयास से ये कूकीज बहुत लोकप्रिय हो रही है। इन महिलाओं का जज्बा देखकर एक बड़ी कम्पनी ने इन्हें फेक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी। इससे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गई हैं। इनके बनाए महुआ कूकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे