वाशिंगटन। भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुले दिल से तारीफ की है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि मोदी महान मित्र’ और ‘बहुत स्मार्ट व्यक्ति है। मुझे उम्मीद है कि टैरिफ वार्ता सफल रहेगी। हालांकि, उनकी प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है। यहां पर बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की है। हाल ही में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान भी उन्होंने मोदी को महान नेता और खुद से बेहतर वातार्कार बताया था।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। भारत दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है, वे बहुत स्मार्ट हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत स्मार्ट व्यक्ति हैं और मेरे अच्छे मित्र हैं। हमने बहुत अच्छे विचार-विमर्श किए। मुझे लगता है कि भारत और हमारे देश के बीच यह बहुत अच्छा परिणाम देगा और मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। बता दें कि ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है जब व्यापारिक तनाव बढ़ रहे हैं और अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है, जिनमें भारत भी शामिल है।
उन्होंने कहा, “मेरे पास भारत के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन भारत के साथ मेरा एकमात्र मुद्दा यह है कि वे दुनिया के सबसे उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक हैं। मुझे विश्वास है कि वे शायद अपने टैरिफ को काफी हद तक कम करेंगे, लेकिन 2 अप्रैल को, हम उन्हें वही टैरिफ लगाएंगे जो वे हमें लगाते हैं। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताएं सकारात्मक परिणाम लाएंगी, इसके बावजूद उनकी प्रशासन की ओर से भारतीय वस्तुओं पर प्रत्यावर्तक टैरिफ लगाने का दबाव बना हुआ है।
पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने की थी ट्रंप की तारीफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था शेयर
इससे पहले हाल ही में अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ की थी। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताया था और उन्हें एक साहसिक शख्सियत करार दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी और ट्रंप की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, क्योंकि दोनों अपने-अपने देशों को पहले रखते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका आपसी विश्वास तब भी कायम रहा, जब रिपब्लिकन नेता जो बाइडन राष्ट्रपति थे। मोदी ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके बीच परस्पर विश्वास का रिश्ता है। वे बेहतर तरीके से एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं, क्योंकि वे हर चीज से ऊपर अपने राष्ट्रीय हितों को रखने में विश्वास करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट शेयर भी किया था।