29.7 C
Bhopal

बिहार चुनाव: सभी 243 सीटों पर अकेले किला लड़ाएगी जन सुराज, इंडी ब्लॉक में शामिल होने की संभावनों को पीएम ने किया खारिज

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। दलों का सबसे ज्यादा फोकस गठबंधन को मजबूत करने पर है। इन सबके बीच बिहार से इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ गई है। दरअसल चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने की सभी संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। पीके का यह ऐलान इंडिया ब्लॉक के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

एक बातचीत के दौरान पीके ने यह भी ऐलान कर दिया है हमारी पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बिहार के लोगों के साथ हमारा गठबंधन हो गया है। हम बदलाव चाहते हैं और बिहार को विकास के रास्ते पर वापस लाना चाहते हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर पहली बार अपना राजनीतिक दल बनाकर विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे।

नीतीश पर बोला था हमला
हाल ही में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा था. प्रशांत ने कहा, नीतीश कुमार की मानसिक हालात ऐसी है कि उन्हें अपने मंत्रियों के नाम तक याद नहीं रहते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रशांत किशोर का कहना था कि मुझे अधिकारियों से जानकारी मिली कि नीतीश कुमार की मानसिक हालत खराब हो गई है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे