मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां मुंबई की खार पुलिस ने उन्हें समन भेजकर आज जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। वहीं दूसरी शिवैसनिकों ने ने कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी तो उन्हें मुंबई में घुसने नहीं देंगे। कॉमेडियन की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हो रही हैं। फडणवीस के मंत्री भी कामरा को कड़ी चेतावनी दे दी है। मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा, ‘अगर वो माफी नहीं मांगेगा तो हम अपने स्टाइल में समझाएंगे। शिवसेना उसको नहीं छोड़ेगी। शिवसेना अपना रूप बताएगी। आखिर वो कब तक छिपेगा। कभी न कभी तो बाहर आएगा ना।
दरअसल, 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय…’ है। उन्होंने अपने पैराडी सान्ग में शिंदे को गद्दार भी कहा है। वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में एक बवाल मच गया। इसके बाद शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी और माफी नहीं मांगने पर कुणाल कामरा को पीटने की धमकी भी दी थी। इस पूरे विवाद पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी है। हमें कॉमेडी से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन लोगों को अपने दायरे में रहना चाहिए। सीमा लांघकर कोई काम नहीं करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा से माफी की मांग की थी और कहा था कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
माफी नहीं मांगने पर अड़े कामेडियन
हालांकि कुणाल कामरा अपने बयान पर माफी न मांगने के लिए अडिग हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- वह माफी नहीं मांगेंगे। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है। यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार (फर्स्ट डिप्टी सीएम) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी सीएम) के बारे में कहा था। कुणाल ने कहा- मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।
कुणाल कामरा पर एफआईआर दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को एफआईआर दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की।