22.3 C
Bhopal

जस्टिस वर्मा के खिलाफ बार एसोशिएसन ने की महाभियोग की मांग

प्रमुख खबरे

दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर मिले करोड़ों रुपये कैश का मामला देशभर में छाया हुआ है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन पर कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया है। उनके ट्रांसफर का इलाहाबाद बार एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है। साथ ही महाभियोग की मांग कर चुका है।

इस बीच, इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने बड़ा फैसला लिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकीलों ने यशवंत वर्मा के ट्रांसफर के विरोध में कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया है।

जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर 14 मार्च, 2025 को आग लगने के बाद नकदी मिलने का मामला सामने आया था। वहीं, जस्टिस यशवंत वर्मा ने इन आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह उन्हें फंसाने की साजिश है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय की जांच रिपोर्ट जारी की है। कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जस्टिस वर्मा के घर से नकदी मिलने का उनके ट्रांसफर से कोई संबंध नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को इस मामले पर एक बयान जारी किया था। कोर्ट ने कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से नकदी मिलने की खबर का उनके इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर से कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट ने साफ किया कि ट्रांसफर की सिफारिश पहले ही की जा चुकी थी।

वहीं, सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भारत के प्रधान न्यायाधीश से यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की सरकार से सिफारिश करने का अनुरोध किया।

बार एसोसिएशन की आम सभा में सोमवार को पारित प्रस्तावों की जानकारी मीडिया को देते हुए इसके अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि एसोसिएशन की मांग है कि भारत के प्रधान न्यायाधीश को न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के लिए सरकार से तत्काल सिफारिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन, न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद उच्च न्यायालय या इसकी लखनऊ पीठ या किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण के किसी भी प्रस्ताव के खिलाफ है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे