नई दिल्ली। भारत का भगोड़ा हीरो कारोबारी मेहुल चौकसी इन दिनों में बेल्जियम में छिपा हुआ है। वह अपनी पत्नी पत्नी प्रीति चोकसी एंटवर्प शहर में रह रहा है। चौकसी 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले के मामले में वॉन्टेड है। इससे पहले वह एंटिगुआ और बारबुडा में रह रहा था। उसने अब बेल्जियम को अपना ठिकाना बना लिया है। रिपोर्ट की मानें तो वह उसने वहां ‘रेजीडेंसी कार्ड’ प्राप्त कर लिया है। बता दें कि चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम सरकार से चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। हालांकि हालांकि भारतीय अधिकारियों की ओर से इस रिपोर्ट की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी ने बेल्जियम में रेजीडेंसी पाने के लिए भ्रामक और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, ताकि भारत प्रत्यर्पण से बच सके। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मेहुल चोकसी अब स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है। जहां वह एक प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल में इलाज के बहाने शरण लेने की कोशिश कर सकता है।
घोटाले की पूरी कहानी
मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला किया। वे फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से कर्ज लेते रहे और पैसा वापस नहीं किया। नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है। वहीं इससे पहले मई 2021 में मेहुल चोकसी एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, लेकिन बाद में उसे खोजकर फिर से एंटीगुआ भेज दिया गया। अब वह बेल्जियम में रहकर भारत से बचने की कोशिश कर रहा है।