छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के करीब मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में सोमवार 17 मार्च को बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को करीब 18 राउंड गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सरोज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जांच कर रही पुलिस की ओर से अभी तक अधिकृत तौर पर झगड़े का कारण नहीं बताया गया है।
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। आशंका है कि सिपाही और एएसआई के बीच छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था। गुस्साए सिपाही सरोज कामर ने सर्विस रिवाल्वर से एएसआई पर गोली चला दी। अस्पताल ले जाए गए एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
चर्चा यह भी है कि एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया ने वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर अपशब्द बोलते देते हुए सिपाही को फटकार लगाई थी। इसके बाद गुस्से में आकर आरोपित ने गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।
वहीं, अन्य जवानों ने आरोपित को कड़ी मशक्कत से दबोचकर रस्सी से बांधा। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपित को पुलिस के हवाले किया गया। रायपुर ग्रामीण के एएसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस कांस्टेबल के 11 साल के बेटे को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे आंबेडकर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया। पुलिस कांस्टेबल का आरोप है कि कुत्ते की मालकिन उसे अक्सर खुला छोड़ देती है, जिसके चलते पहले भी कुत्ता कई लोगों पर हमला कर चुका है।
फिलहाल इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल प्यारे धीवर ने शिकायत में बताया कि उसके पड़ोस में रानी धीवर का घर है, जिसने कुत्ता पाल रखा है। 11 मार्च को शाम 4:30 बजे प्यारे धीवर का 11 साल का बेटा अपने घर से बाहर निकला।
तभी रानी के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसने अपने मुंह में बच्चे के हाथ को दबोच लिया और काटने लगा। शोरगुल सुनकर बच्चे की मां बाहर निकली और उसकी जान बचाई।