मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और काफिले की पूरी कमान नारी शक्ति के हाथों में रही। इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास है, जबकि मुख्यमंत्री का वाहन इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही थीं।
कारकेड संचालन की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है। वहीं ओएसडी का दायित्व श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही हैं, जबकि प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील व सोनिया परिहार के पास है। लोग मुझ पर हंसते और मेरा मजाक उड़ाते थे’, जब शोएब मलिक के सामने छलका था सानिया मिर्जा का दर्द मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहनों के राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद वीडी शर्मा समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं विभिन्न स्टाल्स का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल में संचालित होने वाले चलित जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।