भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के नए भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सफल रहा। लेकिन जीआईएस के दौरान भोपाल में एक इंटरनेशन कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता महसूस की गई। केन्द्र सरकार से इसकी अनुमति मिलने के बाद आज नए मिंटो हाल का भूमिपूजन किया गया है। जल्द ही कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के विकास का काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान के उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।
सीएम ने कहा कि राजधानी भोपाल में बड़े आयोजनों के लिए जिस तरह के कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता थी, वह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) के विस्तारीकरण और नए कन्वेंशन सेंटर से पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन मध्यप्रदेश की पहचान है। हाल ही भोपाल में सम्पन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता प्रतिभागियों के मध्य चर्चा का विषय रही। वन्य जीवन पर्यटन में प्रदेश की नई पहचान बन रही है।
भोपाल मानव और वन्य प्राणी के सह-जीवन का अनूठा उदाहरण में
देश में सर्वाधिक टाइगर मध्यप्रदेश में है। प्रदेश में माधव राष्ट्रीय उद्यान 9वां टाइगर रिजर्व घोषित हुआ है। मानव और वन्य प्राणी के सह-जीवन का अनूठा उदाहरण राजधानी भोपाल में देखने को मिलता है, जहां रातापानी अभ्यारण्य के झिरी-द्वार की दूरी शहर से सिर्फ 4-5 किलोमीटर दूर है। यहां टाइगर की संख्या को देखते हुए भोपाल को टाइगर कैपिटल मान सकते हैं। भोपाल की झील में घड़ियाल भी मिलेंगे। हमारे देश में मध्यप्रदेश ही ऐसा प्रदेश है जहां चीतों की बसाहट के साथ चम्बल क्षेत्र में घड़ियाल अभ्यारण्य और प्रदेश में अनेक टाइगर रिजर्व हैं।
वीडी ने कहा- यह ऐतिहासिक कदम
वहीं वीडी शर्मा ने कहा कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का भूमिपूजन होना ऐतिहासिक कदम है और इसकी जरूरत भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश को थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मन में था कि भोपाल में ऐतिहासिक कन्वेंशन सेंटर बने, जिसमें हम सभी तरह के आयोजन कर सकें। सीएम ने जीआईएस में भी कहा था कि इसका निर्माण करेंगे और 10 दिनों के अंदर योजना बनाकर आज उसका भूमिपूजन भी हो गया है। हम सभी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं। यह कन्वेंशन सेंटर 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा।