भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी गुरुवार को राजधानी के दौरे पर पहुंचे। मप्र की कमान मिलने के बाद उनका यह पहला भोपाल दौरा है। राजधानी पहुंचने के बाद हरीश चौधरी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एक बड़ी बैठक की। बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह, विभा पटेल सहित कई विधायक, पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष मौजूद रहें। बता दें कि भंवर जितेन्द्र सिंह को हटाकर हरीश चौधरी को मप्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हरीश चौधरी ने पीसीसी में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शून्य समझ के साथ आया हूं। यहां पर सहयोगी की भूमिका में रहकर मिशन मध्य प्रदेश पर काम करूंगा। मेरी राजनीतिक समझ शून्य है। इस दौरान चौधरी ने यह भी कहा कि मैं अपने आप को छात्र स्वीकार करता हूं। मैंने कांग्रेस पार्टी से पद या टिकट नहीं मांगी। पार्टी जो तय करेगी, उसका अनुसरण करूंगा। मैं नेहरू वादी हूं। मेरे शब्द में समझ में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान चौधरी ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा की कोशिश रहती है कि, कांग्रेस को खंड-खंड में करे, लेकिन असल में ऐसा नहीं है।
‘जिसके पास जिम्मेदारी वो ही मालिक हो गया, ये नहीं चलेगा’
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- भाजपा के पास सत्ता और मीडिया है, भाजपा जैसा चाहती-वैसा मीडिया में छपता। उन्होंने कहा- मीडिया हमारा नहीं हैं, इसलिए सबको जुबान पर ध्यान की जरूरत है। हमारी पार्टी लाइन दिल्ली से होती है। उसी के आधार पर हम लोग चलें, जुबान पर कंट्रोल करें। आज के दौर में हमें अपने विचार के साथ अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है।
जीतू ने कहा कि जिला स्तर के नेता यदि बयान देते हैं तो उसे प्रदेश स्तर पर कैसे प्रमुखता से चलवाया जाए, बीजेपी की यह कोशिश होती है। जिसके पास जिम्मेदारी है। वही पार्टी का मालिक हो गया, चाहे वह जिला हो, संभाग हो या प्रदेश हो। ऐसा नहीं होगा। हमने हर जिले में समन्वय समिति बनाई, प्रदेश की तरह हर लेवल पर बना रहे हैं। उसको मूर्त रूप देने की कोशिश करेंगे, यह सबसे पारदर्शी व्यवस्था होगी। अनुशासन के बगैर संगठन नहीं चल सकता।