24.2 C
Bhopal

पीएम23 को ही आ जाएंगे राजधानी: कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सांसद-विधायकों की लेंगे क्लास, पहली बार भोपाल में करेंगे रात्रि विश्राम भी

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने जा रही है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। खास बात यह है कि पीएम मोदी एक दिन पहले ही यानि 23 फरवरी को ही राजधानी आ जाएंगे। पीएम मोदी के एक दिन पहले राजधानी की वजह बताई जा रही है कि वह पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 23 फरवरी की शाम को आहूत की गई है। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी विधायकों और सांसदा के साथ करीब दो घंटे गहन मंत्रणा करेंगे। बैठक में 163 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा के 37 सांसद और चुनिंदा भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ इस तरह की सीधी चर्चा करेंगे। साथ ही उनके साथ डिनर करेंगे।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर के ग्राउंड में ही विधायकों, सांसदों के साथ डिनर भी करेंगे। इसके बाद वे राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 फरवरी को सुबह 10 बजे राजभवन से मानव संग्रहालय के लिए रवाना होंगे। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के बाद वे करीब 11:30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

पहले से बता दिया जाएगा कि कौन-कहां बैठेगा
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से बैठक व्यवस्था की गई है। विधायकों के बैठने का क्रम उनकी विधानसभा क्रमांक से तय होगा। बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को यह पहले से बता दिया जाएगा कि वे किस टेबल पर और किस नंबर की सीट पर बैठेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ही बैठेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, डीडी उईके, सावित्री ठाकुर, एल मुरुगन, जॉर्ज कुरियन सहित मोहन कैबिनेट के मंत्री सामने राउंड टेबल पर बैठेंगे।

पीएम किसी भी विधायक-सांसद से कर सकते हैं सवाल
पीएम के साथ इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और विधायकों व मंत्रियों के प्रभावी कार्य करने पर चर्चा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मार्गदर्शन देंगे। इससे पहले ओडिशा में भी प्रधानमंत्री जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुके हैं। पीएम मोदी मंच से संबोधित करने के बाद सामने राउंड टेबल पर बैठे विधायकों, सांसदों से चर्चा कर सकते हैं। टू-वे कम्युनिकेशन के दौरान पीएम मोदी किसी भी टेबल पर जाकर किसी भी विधायक, सांसद से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की क्षेत्र में स्थिति, कार्यक्रमों में सहभागिता, मॉनिटरिंग, स्टेटस को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों, अभियानों के क्रियान्वयन और सहभागिता को लेकर भी पीएम किसी भी टेबल पर सवाल कर सकते हैं।

राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को भोपाल पहुंचेंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रात बिताएंगे। वे राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके इस प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) का राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में शुभारंभ करेंगे।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे