भोपाल। राजधानी में बिल्डरों के यहां हुई छापेमारी के बाद हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे है। बीते दिनों खुलासा हुआ है कि भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटे, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह समेत कई भाजपा नेताओं और अफसरों ने भी जमीनें खरीदी हैं। जमीन खरीदी में डिप्टी सीएम के बेटे के नाम खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला हमला बोला हैं। पीसीसी जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया। जहां खुद अमिताभ बच्चन को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई।
पीसी चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है! जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है! भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और एमपी बीजेपी विधायक सुदेश राय, कई बड़े अफसरों की भी जमीन है! मोहन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है! इसीलिए, मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं, यहपर्ची बहुत महंगी है! पटवारी ने सोशल मीडिया पर जमीन के दस्तावेज भी शेयर किए हैं।
18 दिसंबर को राजेश शर्मा समेत कई बिल्डरों के यहां पड़ा था छापा
बता दें कि आयकर विभाग भोपाल में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा समेत अन्य बिल्डर्स के यहां पिछले महीने 18 दिसंबर को छापा मारा था। उसी राजेश शर्मा का कुणाल बिल्डर्स के जॉइंट वेंचर में सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में काम चल रहा है। इस छापेमारी के बाद खुलासा हुआ है कि सेंट्रल पार्क में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और भाजपा विधायक सुदेश राय समेत कई बड़े अफसरों की भी जमीनें हैं। जबकि अमिताभ बच्चन को निर्माण की अनुमति नहीं दी गई थी। इसी मुद्दे को लेकर जीतू ने भाजपा ने तीखा हमला बोला है।
देवड़ा बोले- जहां बात करना है, वहां करो
वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भी बयान सामने आया हैं। सेंट्रल पार्क में बेटे की जमीन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां बात करना है, वहां करो। बता दें कि पटवारी के द्वारा ट्वीट कर जमीनों के दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने के बाद रविवार दोपहर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बंद कमरे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से करीब 15 मिनट तक चर्चा की। इस दौरान बेटे के नाम पर सेंट्रल पार्क में जमीन सामने आने पर कहा कि जहां बात करना है वहां करो।