27.1 C
Bhopal

लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों हत्या से फैली सनसनी, बेटे ने मां और 4 बहनों को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ लाशें देख कांप गई रूह

प्रमुख खबरे

लखनऊ। साल के पहले ही दिन यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नाका थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मृतकों में मां और चार बहन शामिल हैं। जो खून से लथपथ थीं। इन पांचों का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि खुद बेटे ने ही मां और बहनों की हत्या की है। लखनऊ के होटल के अंदर हुई इन 5 हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। वहीं खून से लथपथ लाशें देख लोगों की रूह कांप गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। घटना मंगलवार देर रात की है।

बताया जा रहा है कि आगरा का रहने वाला परिवार होटल शरणजीत में रुका हुआ था। शुरूआती पड़ताल में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक 4 बेटियों में से दो नाबालिग हैं। जबकि, दो की उम्र भी 18 और 19 साल ही है। आरोप है कि बेटे अरशद ने अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया है। शक पिता बदर पर भी है. वह अभी फरार है। आरोपी अरशद वहीं से भागा नहीं था। पुलिस ने अशद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
डीसीपी रवीना ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में अरशद सिर्फ इतना ही कह रहा है कि ये हमारा पारिवारिक मसला है। वह बार-बार बस एक लाइन दोहरा रहा है कि ‘मुझे पता है यह लोग क्या करती हैं। वहीं इस सामूहिक हत्याकांड पर पुलिस ने बड़ा खुलासा भी कर दिया है। शुरुआती जांच में मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। वहीं सभी पांच लोगों को खाने में नशीला पदार्थ दिया गया, फिर उनके हाथ की नसों को काट कर मौत के घाट उतार दिया गया। पारिवारिक कलह में बेटे द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी. फिलहाल, हत्यारोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मृतकों के नाम

  • 1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
  • 2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
  • 3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
  • 4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
  • 5. अस्मा (मां)
  • 5. आरोपी का नाम- अरशद (24)
- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे