23.8 C
Bhopal

पीएम को घेरने पर वीडी ने दिग्गी पर किया पलटवार, अंबेडकर को लेकर नेहरू पर बरसे, शाह का भी किया बचाव

प्रमुख खबरे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुवैत में दिए भाषण पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मप्र के सीएम दिग्विजय सिंह ने कड़ी आलोचना की थी। दिग्गी ने रविवार को आरोप लगाया था कि पीएम मोदी सियासी लाभ के लिए हिन्दुओं-अल्पसंख्यकों के बीच घृणा का प्रसार कर रहे हैं। दिग्गी के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। वीडी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जहां दिग्गी पर झूठ परोसने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जीन्स हैं।

इस दौरान वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के उस बयान का भी जवाब दिया जहां दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अमित शाह ने बाबा साहब को अपमानित किया। इस दौरान उन्होंने वीडी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर जवाहरलाल नेहरू भी निशाना साधा। पीएम मोदी पर दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप पर वीडी ने पलटवार करते हुए कहा कि उनको देश के अंदर कुछ अच्छा नहीं लगता। ना हिंदुत्व अच्छा लगता है और ना ही विश्व बंधुत्व। उन्होंने कहा- कुवैत में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान मिलता है तो दिग्विजिय सिंह कभी तो यह सोचो की भारत के प्रधानमंत्री को दुनिया एपरिशियेट करती है। नकारात्मक राजनीति यही कांग्रेस के नेतृत्व का आधार है।

एनसीआरटी बुक में नेहरू को अंबेडकर को कोड़े मारते दिखया गया
वीडी ने आरोप लगाया कि वह देश में नकारात्मक, झूठ और छल कपट को राजनीति का आधार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस देश की संसद में और अन्य स्थानों पर झूठ परोसने का काम कर रही है। वीडी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जीन्स हैं। वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि यूपीए-2 के शासन के दौरान 2012 में एनसीआरटी की किताब में एक चित्र में पंडित नेहरू को बाबा साहब अंबेडकर को कोड़े मारते दिखाया गया।

अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश कर रही कांग्रेस
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस के विरोध पर कहा- मोदी जी , अमित शाह जी और भाजपा का पूरा नेतृत्व बाबा साहब अंबेडकर और महात्मा गांधी के विचारों से परिपूर्णता के साथ देश के अंदर काम हमारा करता है। वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए कि वे अमित शाह को बदनाम करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के इन प्रयासों से अमित शाह जैसा व्यक्तित्व जो संपूर्ण जीवन देश के लिए लगाकर, गरीबों के कल्याण के लिए, बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर काम करने वाले को बदनाम नहीं कर सकते। उन्होंने बाबा साहब के बारे में कहा कि उनके विचारों के चलते ही देश एकसूत्र में रहा।

कांग्रेस से पूछा- किसने किया संविधान निर्माता का तिरस्कार
वीडी शर्मा ने कहा कि, दिग्विजय सिंह जी ने कहा था कि गांधी जी चाहते थे कि बाबा साहब अंबेडकर को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया जाए। मैं यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने कब गांधी जी और बाबा साहब के विचारों पर काम किया? वीडी ने कांग्रेस नेतृत्व से पूछा कि किसने बाबा साहब का अपमान और तिरस्कार किया? कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और दिग्विजय सिंह जवाब दे कि बाबा साहब को देश में कानून मंत्री से इस्तीफा क्यों देना पड़ा था? वीडी शर्मा ने कहा- नेहरू जी का आॅन रिकॉर्ड वक्तव्य है कि इससे (बाबा साहब के इस्तीफे से) कोई फर्क नहीं पड़ता। वीडी शर्मा ने कहा- बाबा साहब को चुनाव हराने के लिए, आपके नेता नेहरू जी दो-दो बार उनके खिलाफ सभा करने क्यों गए थे?

भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने गांधी परिवार के सदस्यों को भारत रत्न दिया। लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को नहीं। वीडी ने बोला- अगर कांग्रेस बाबा साहब का जरा भी सम्मान करती तो राजीव गांधी से लेकर गांधी परिवार को भारत रत्न मिल गए। लेकिन बाबा साहब को भारत रत्न नहीं मिला। उन्होंने कहा- हमारे नेतृत्व के मन में बाबा साहब अंबेडकर के प्रति सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकारों ने ही बाबा साहब को भारत रत्न देकर सम्मानित किया। वीडी शर्मा ने कहा कि गांधी जी के विचारों को जमीन पर प्रतिपादित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

हमने बाबा साहब के पंचतीर्थों का किया विकास
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किए कि अपने 55 साल के कार्यकाल में उन्होंने बाबा साहब के लिए क्या किया? वीडी शर्मा ने कहा कि, हमने बाबा साहब के पंचतीर्थों का विकास किया। मध्य प्रदेश में भी बाबा साहब की जन्मस्थली पर किसी ने काम किया तो वो सुंदरलाल पटवा थे। वीडी शर्मा ने सवाल उठाए कि क्या धारा 370 लगाने में बाबा साहब की सहमति थी? उन्होंने कहा- धारा 370 के अंदर प्रावधान था कि जो सफाई कर्मी मित्र है वो जिंदगी भर सफाई कर्मी ही रहेगा। चाहे उसका बेटा कितना ही टैलेंटेड हो। उन्होंने कहा- धारा 370 हट रही थी तब अमित शाह जी ने संसद में कहा था, कि मेरे सफाई मित्र जिंदगी भर सफाई ही करेंगे ये प्रावधान कर नेहरू जी ने बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायी मित्रों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे