भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर देश का सियासी पारा हाई हो गया है। लोकसभा से लेकर मप्र विधानसभा तक विपक्ष हो हल्ला कर रहा है और उनसे इस्तीफे की भी मांग कर डाली है। हालांकि शाह ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। अब इस मामले में मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट डालकर शिवराज ने जहां कहा है कि भाजपा ने हमेशा भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान किया है। वहीं कांग्रेस पर भी जमकर भड़ास निकाली है।
शिवराज ने एक्स पर लिखा कि भाजपा ने हमेशा भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान किया है। वे हमारे दिलों में रहते हैं। कांग्रेस को जवाब देना होगा कि उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। बाबा साहेब को मजबूरन नेहरू की मंत्रिपरिषद से बाहर होना पड़ा, क्यों ? क्या कांग्रेस ने आरक्षण के मामले में अंबेडकर की बात नहीं मानी ? यही कांग्रेस है जिसने उन्हें चुनाव हरवाया। बाबा साहब हमारे लिए युगपुरुष हैं। उन्होंने ही संविधान बनाया, मगरमच्छ के आंसू कहो कुछ और करो कुछ और।
कांग्रेस की सच्चाई जान रहा देश
शिवराज ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए आगे लिखा कि कांग्रेस ने कभी डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान नहीं किया, उन्हें हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की। कल सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर जी और दलित समाज के प्रति जब अपनी बात रखी तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना शुरू गया, हो भी क्यों न, कांग्रेस की सच्चाई अब देश जान रहा है तो कांग्रेस भयभीत हो रही है, चिंतित है कि उनकी बची-कुची जमीन भी छिनने जा रही है। कांग्रेस जवाब दे, राहुल जी, सोनिया जी और खड़गे जी जवाब दें, उन्होंने कब बाबा साहब और उनकी भावनाओं का सम्मान किया? पंचतीर्थ का निर्माण किसने कराया, कांग्रेस जवाब दे? बाबा साहेब को नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों देना पड़ा था, कांग्रेस जवाब दे ? आरक्षण के मामले में नेहरू जी से लेकर कांग्रेस की सरकारों ने उचित निर्णय क्यों नहीं लिए, कांग्रेस जवाब दे?
मप्र विधानसभा में भी हंगामा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। दोनों ही दलों के विधायक आसंदी तक जा पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। अमित शाह माफी मांगों के नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकल गए। हंगामे के बीच विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी।
अंबेडकर को लेकर यह बोले थे शाह
दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर दी।