28.1 C
Bhopal

इंदौर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी 9 लोग रेस्क्यू किए गए, कई मलबे में दबे

प्रमुख खबरे

मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।

इंदौर के रानीपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। ये हादसा सोमवार रात करीब 9.10 बजे हुआ। कुछ मलबे में दबे हुए हैं। 9 घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है।

इधर, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दो जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बिजली कंपनी ने इलाके की बिजली काट दी है।

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे। इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। 9 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

करीब छह लोगों के दबे होने की खबर सामने आई है, जिन्हें बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया।

मौके पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है, वहीं पुलिस अधिकारी खुद मलबे पर चढ़कर देख रहे हैं कि कहीं कोई दबा तो नहीं है। इस हादसे में 9 घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

कलेक्टर शिवम वर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे