23.6 C
Bhopal

पटना में ट्रक-टेम्पो की भिड़ंत में 7 मजदूरों की मौत, टक्कर इतनी भीषण थी की दोनों वाहन गिरे तालाब में, इलाके में मचा हड़कंप

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार की राजधानी पटना में ट्रक और टेम्पो के बीच हुई भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि जब दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई तो इसकी आवाज लोगों को घरों में भी सुनाई दी। यही नहीं टक्कर के दौरान ट्रक और टेम्पो तालाब में गिर गये। यह दुर्घटना रविवार रात मसौढ़ी इलाके में नूरा पुल के पास हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को जेसीबी के जरिए सभी शवों को निकलना पड़ा। और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मसौढ़ी थाने के स्टेशन हाउस आॅफिसर (एसएचओ) विजय कुमार ने कहा कि “नूरा पुल के पास टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। जिससे टेम्पो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी ट्रक चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और एक्सीडेंट के वजहों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

अचानक टूट गया ट्रक का एक्सल
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीक के गांव खराट से प्रत्येक दिन लोग मजदूरी करने के लिए पटना जाते थे और काम कर के देर रात अपने घर लौट आते थे। रविवार देर रात भी सभी लोग आॅटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया और गाड़ी असंतुलित होकर आॅटो से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहन थी तालाब में जा गिरे। घटना में बाद आॅटो के परखच्चे उड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे