ग्वालियर। गुजरात दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अहमदाबाद में शनिवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा है कि यहां के कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं। राहुल के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके बयान पर पटलवार किया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर से दिल्ली रवाना होने से पहले जब मीडिया ने राहुल के बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी या नेता का नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि आज राष्ट्र बढ़ रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। पीएम भारत को विश्व शिखर पर पहुंचा रहे हैं। इस अभियान में 140 करोड़ जनता हमारे साथ जुड़ी हुई है। यदि 140 करोड़ जनता हमसे जुड़ी हुई है तो उसमें सभी दल के लोग भी हमसे ही जुड़े हैं। इस तरह का बयान देना राजनीति से प्रेरित है।
यह बोले थे राहुल गांधी
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात कांग्रेस के नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं। एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं। जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है। दूसरे वो हैं, जो जनता से दूर हैं। कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं। जब तक हमने इन दो को अलग नहीं किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है। गुजरात की जनता विकल्प चाहती है। बी टीम नहीं चाहती है। मेरी जिम्मेदारी इन दो ग्रुप्स को छानने की है। हमारे पास बब्बर शेर हैं। मगर पीछे से चेन लगी हुई है। सब पीछे से बंधे हुए हैं।