24.1 C
Bhopal

मुद्रा योजना के 10 साल: हितग्राहियों से बोले पीएम- योजना मोदी के लिए नहीं, जरूरतमदों के लिए है, दिखे मजाक के मूड में भी

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। मुद्रा योजना के 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के हितग्राहियों से बात की। कार्यक्रम पीएम आवास में आयोजित किया गया। बाचती के दौरान कुछ ऐसे भी पल आए जब पीएम मोदी मजाकिया अंदाज में दिखे। वहीं उन्होंने लिखा एक्स पर लिखा कि ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इस योजना से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में रोचक जानकारी साझा की।’

वहीं पीएम ने योजना के हितग्राहियों से बात करते हुए कहा कि यह योजना मोदी के लिए नहीं है। यह जरूरतमंदों के लिए है। भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। लाभार्थियों की यात्रा प्रेरणा देने वाली है। मुद्रा योजना देश के नौजवानों के लिए है। नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए है। पीएम ने कहा कि ‘आज, जब हम मुद्रा योजना के 10 साल पूरे कर रहे हैं, मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं, जिनके जीवन में इस योजना की बदौलत बदलाव आया है। इस दशक में मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है। ऐसे लोगों को सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले वित्तीय सहायता से वंचित रखा गया था। यह दशार्ता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है!’

‘योजना ने सामाजिक समावेशन और आर्थिक स्वतंत्रता भी सुनिश्चित की’
पीएम ने कहा कि ‘यह विशेष रूप से उत्साहजनक है कि मुद्रा लाभार्थियों में से आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों से हैं और 70% से अधिक लाभार्थी महिलाएं हैं! प्रत्येक मुद्रा ऋण अपने साथ सम्मान, आत्म-सम्मान और अवसर लेकर आता है। वित्तीय समावेशन के अलावा इस योजना ने सामाजिक समावेशन और आर्थिक स्वतंत्रता भी सुनिश्चित की है। इस दौरान पीएम मोदी ने एक लाभार्थी से पूछा कि फिलहाल आपकी आय कितनी है? इस पर उस शख्स की झिझक देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं, उन्हें बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे। इस पर सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे।

‘मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रहेगा’
पीएम ने कहा कि आने वाले समय में हमारी सरकार एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी, जहां हर महत्वाकांक्षी उद्यमी को ऋण तक पहुंच हो, जिससे उसे आत्मविश्वास के साथ और आगे बढ़ने का मौका मिले। बता दें कि मुद्रा योजना की शुरूआत आठ अप्रैल 2015 को हुई थी। इससे हर साल मुद्रा योजना 5.14 करोड़ रोजगार का सृजन हुआ है। इस योजना के तहत सरकार ने दस साल में 53 लाख करोड़ का लोन दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे