24.2 C
Bhopal

विराट टेस्ट करियर पर विराम: कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक पोस्ट

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट के मैदान में नहीं दिखाई देंगे। दरअसल 36 साल के विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अदविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हालांकि वह अभी वनड क्रिकेट खेलते रहेंगे। बता दें कि पिछले कई दिनों खबरें चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई से कह दिया है कि वह लाल गेंद के प्रारूप में आगे नहीं खेलना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है। लेकिन किंग कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

यहा पर यह भी बता दें कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार आॅस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। जहां भारत को 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। किंग कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए । कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली का ये संन्यास का फैसला ऐसे समय में आया है जब चयनकर्ता कुछ ही दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने वाले थे।

कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखी यह बातें
कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में संन्यास का एलान करते हुए लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं। कोहली ने आगे कहा, ‘जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’

पिछले साल लिया था टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास
बता दें कि कोहली ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था। कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं उनका आखिरी टेस्ट आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था। इस आखिरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए।

जानें कैसा रहा कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट टेस्ट इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें 40 में टीम को जीत हासिल हुई। कोहली ने जब कप्तानी संभाली थी, तब भारतीय टीम सातवें स्थान पर थी। लेकिन खुद एवं साथी खिलाड़ियों की मेहनत की बदौलत कोहली ने वर्ल्ड नंबर-1 पॉजिशन पर पहुंचाया था।

विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक
302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5
125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे