29.5 C
Bhopal

किसानी से BJP सांसद का ऐसा लगाव: VIP अवतार छोड़ अर्चना चौहान ने की खेत में की बोवनी, वीडियो वायरल

प्रमुख खबरे

आलीराजपुर। मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कुछ जिलों में लगातार हो रही बारिश के बाद किसान और मजदूर खेती-किसानी के काम जोर-शोर से जुट गए हैं। इस बीच रतलाम-झाबुआ की सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल सांसद अनीता नगर सिंह चौहान अपना वीआईपी अवतार छोड़कर किसान रूप अपनाया और खेत में बुआई की। इस दौरान खेत में उनके साथ एक किसान बैल से खेत जोत रहा है।

गृह ग्राम राम सिंह की चौकी स्थित खेत में बुआई की। सांसद द्वारा खेत में बुआई करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियों में वह खेत में बीज छिड़कती दिख रही हैं। उनके साथ महिला मजदूर भी बुआई करते दिखाई दे रही है। खास बात यह है कि आधुनिक योग में जहां छोटे से छोटा किसान ट्रैक्टर की मदद से खेत जोत रहा है। महिला सांसद ने इसके लिए बैलों की मदद ली जिससे बैलों का अस्तित्व बना रहे।

युवाओं से खेती पर ध्यान देने की अपील
क्षेत्र की सांसद अनीता चौहान ने कहा कि मैं राजनीति में आने से पहले से ही मैं खेती कार्य कर रही हूं। वैसे मैं सामाजिक सेवा के लिए नेता के रूप में काम करती हूं लेकिन खेती-बाड़ी मेरा पेशा और आय का स्रोत है। उन्होंने युवाओं से खेती पर ध्यान देने की अपील की। सभी को कुछ समय खेती में लगाना चाहिए ताकि हम गरीबी हटा पाएं और आत्मनिर्भर बनें। वह कहते हैं कि युवाओं को खेती-बाड़ी करने से नहीं हिचकना चाहिए।

वन मंत्री की पत्नी हैं सांसद
बता दे कि सांसद अनीता चौहान मध्य प्रदेश के वन मंत्री नगर सिंह चौहान की पत्नी है। सांसद बनने के पूर्व वह दो बार जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। क्षेत्र में वह अपने सरल और सहज व्यवहार के लिए पहचानी जाती हैं। साथ ही शिक्षा की बात करें तो स्नातकोत्तर पीएचडी सेज यूनिवर्सिटी इंदौर से अध्ययनरत, एलएलएम इंदौर इंस्टीट्यूट आॅफ लॉ इंदौर से 2019 में उत्तीर्ण की है।

लोकसभा में शपथ सत्र के दौरान भी चर्चा में थी सांसद अनिता नागर सिंह चौहान
18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन संसद में शपथ ग्रहण के दौरान रतलाम से पहली बार सांसद चुनी गईं अनिता नागर सिंह चौहान पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचीं थी। आदिवासी परिवेश और पारंपरिक आभूषण पहने हुए रतलाम सांसद जब शपथ ग्रहण के लिए पहुंचीं, तो हर किसी की नजरें उनके ऊपर टिक गईं। जिसके बाद वे वे पूरे सदन में आकर्षण का केंद्र बन गईं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे