भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर लगातार दूसरे दिन निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सेना के हौसले पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी जैसे लोग घटिया स्तर की राजनीति कर रहे हैं। घटिया शब्द भी इनके लिए छोटा है
मुख्यमंत्री ने ये बात बुधवार सुबह भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की ऐसी मानसिकता है जो देश की सेनाओं का मनोबल गिराए और जो हमारे विरोधियों को ताकत दे।