सियासी तर्जुमा

कहीँ आर, कहीं पार.. लागा तीरे नजर…

इंदौर में इन दिनों...

गप-सच

इंदौर की चार नंबर विधानसभा में भाजपा के खिलाफ भाजपा की ही आवाज जमकर जमकर निकल रही है। मंडल अध्यक्ष, बूथ विस्तारक की बैठक में हुआ तेरी-मेरी का विवाद फैलते-फैलते पहले पार्टी दफ्तर तक पहुँचा और फिर बड़े नेताओं के दरबार में चला गया है। सोश्यल मीडिया पर तो सारे गुट एक-दूसरे को चरित्र प्रमाण पत्र देने के लिए हाड़ तोड़ मेहनत पहले से ही कर रहे हैं। बोले तो पहली बार भाजपा की छोटी टीम के निशाने पर गौड़ परिवार के राजकुमार एकलव्य सिंह गौड़ आ गए हैं। सच-झूठ ऊपर वाला जाने या नीचे वाला लेकिन हम इतना जानते हैं कि चार नंबर तीस साल से भले ही भाजपा का रहा हो लेकिन गौड़ परिवार का रह पाएगा या नहीं इस पर शुबा होने लगा है। अरे भैया जी..आर-पार की लड़ाई वाले और भी नेता हैं चार नंबर में जो इधर-उधऱ से तीर चला रहे हैं। नजर लगा रहे हैं। बाकी आप समझदार हो। हमें तो चुपई रहने दो। हम ना बताएंगे किसी का नाम।

पाँच नंबर के अमन-चैन में और खलल

इंदौर की पाँच नंबर में कांग्रेस के भोले भंडारी नेता सत्यनारायण पटेल स्वाभाविक दावेदार और स्वाभाविक उम्मीदवार हैं क्योंकि पिछला चुनाव हजार के अंदर हारे थे। इस हजारी सीमा को पाटने के लिए वो भागम-भाग कर भी रहे हैं लेकिन ये जो कांग्रेस है ना किसी को कहाँ चैन से रहने देती है। सत्तू भैया की राह में पहले एक कारोबारी ने लंगर डाला। पता नहीं उन्हें किसने कह दिया है कि टिकट मिल जाएगा भागो-दौड़ो। सो ये कारोबारी तो पांच नंबर में मिल्खा बने ही हुए हैं, अब तरोताजा नेता अमन बजाज ने भी झंडा लहरा दिया है। मिठास और लायकी में ये भी सत्तू के जूनियर संस्करण हैं और चाहते हैं कि पाँच नंबर में उनके लिए कुछ-कुछ हो जाए। मौसम बनाने के लिए अभी-अभी होली मिलन समारोह रखा और ठीक-ठाक मजमा लगा लिया। मित्रों, शुभचिंतकों को नमक भी खिला दिया है। अब ये तो समय बताएगा कि किसका नमक, किसका मीठा काम आता है। अरे, टिकट के मामले में कांग्रेस टी-20 खेलती है जी। कई बार आखिरी बॉल पर फैसला होता है कि ये जीता, वो हारा। तब तक भागो-दौड़ो।

एक और पटेल हो गए भक्तिमय

इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा इस समय राजनीति से ज्यादा भक्ति का मैदान बनी हुई है। अब ये अलग बात है कि भक्ति में कहीं न कहीं राजनीतिक एजेंडा छुपा हुआ है। विशाल पटेल तो अपने क्षेत्र की जनता को खाली हाथ रहने ही नहीं दे रहे हैं। आज इस गाँव में कथा का प्रसाद मिल रहा है कल उस गाँव में। कथा पुण्य कई गाँवों में पहुँच गया है और चुनाव आते-आते कई और गाँवों में पहुँच जाएगा। पहले लग रहा था भक्ति की सारी गंगा व्हाया विशाल पटेल ही देपालपुर में बहेगी लेकिन अब भाजपा वाले मनोज पटेल भी मैदान में उतर गए हैं। नए साल के पहले दिन 5100 जोड़ों से विश्व मंगल अनुष्ठान के रास्ते सामूहिक सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ देपालपुर में करवा दिया। दावा ये भी किया है कि ये इस तरह का हिंदुस्तान का सबसे बड़ा आयोजन है। पिछले साल भी हुआ था, इस साल भी हुआ है। जिस हिसाब से नेतागण भक्ति में लीन हुए हैं, लग रहा है ये मौसम पूरे साल बना रहेगा। कारण आपको पता होगा। हमे ये बिलकुल नहीं पता कि यह सब चुनावी साल के कारण हो रहा है।

एक नंबर में तीन नंबर तक बल्लेबाज

राऊ, पाँच नंबर के बाद इंदौर की शायद एक नंबर ही ऐसी विधानसभा है जहाँ भाजपा के तीन नंबर तक दावेदार टिकट के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। दो जीते एक हारे के स्कोर के साथ सुदर्शन गुप्ता तो पहले ही सफारी कसकर तैयार हैं। जनता के बीच भी जा रहे हैं लेकिन जनता और गुप्ता के बीच में पहले से खड़े थे गोलू शुक्ला। उनकी बल्लेबाजी चल ही रही है और बीच में फिरकी लेकर आ गए हैं दीपक जैन टीनू। मूल निवासी महेंद्र हार्डिया के पाँच नंबर के हैं लेकिन एक नंबर से पार्षदी ले चुके हैं, कर्मभूमि भी एक नंबर को बना रखा है सो दावा भी वहीं ठोक रहे हैं। नए साल में जिस तरह से बड़ा गणपति पर उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, जयपाल सिंह चावड़ा सहित बड़े नेताओं का मजमा लगाया उसे एक नंबर की दावेदारी का विधिवत शुभारंभ माना जा रहा है। टिकट तो पार्टी तय करेगी लेकिन पार्टी वाले दावेदारी तो कर ही सकते हैं। सो कर रहे हैं।

कुछ सुना क्या…

कलेक्टर ( इंदौर) ऑफिस में हुए एक करोड़ के गबन में जाँच जारी है। कहने वाले कह रहे हैं बाबू के अलावा और भी कई की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। देखते हैं। जाँच रिपोर्ट आ जाने दो।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button