ताज़ा ख़बर

Oxygen की रिपोर्ट पर बीजेपी के सवालों से घिरी आप, कहा ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं

ताजा खबर: नई दिल्ली। दिल्ली (delhi) में ऑक्सीजन की कमी (lack of oxygen) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सुप्रीमकोर्ट (Supreme court) की समिति द्वारा जारी रिपोर्ट को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी (AAP) की केजरीवाल सरकार (kejriwal government) पर हमलावर है।

इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ऐसी किसी भी रिपोर्ट के होने पर ही सवाल उठा दिए। सिसोदिया ने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस (digital press conference) में कहा कि रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को गाली दे रही है। मैं सुबह से देख रहा हूं कि मीडिया में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री आकर एक ही काम कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा बीजेपी के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं, वैसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन मामले की सुनवाई करते हुए एक ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी (Oxygen Audit Committee) बनाई थी। हमने इस ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, उनका कहना है कि उन्होंने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की या मंजूर ही नहीं की। उप मुख्यमंत्री ने कहा जब ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने कोई रिपोर्ट साइन ही नहीं की या अप्रूव ही नहीं की तो यह रिपोर्ट है कहां? यह रिपोर्ट कौन सी रिपोर्ट है और कहां से आयी?





सिसोदिया ने कहा बीजेपी के जो नेता सुबह से चैनल पर बैठकर चिल्ला रहे हैं उनका गला थक गया होगा। जरा चैन से बैठकर देखें कि रिपोर्ट कहां है? क्या कोई ऐसी रिपोर्ट है जिसको ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने साइन किया हो और अप्रूव किया हो? लाइये वो रिपोर्ट कहां है? मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट में लंबित मामलों में इस तरह के षड्यंत्र ठीक नहीं है।

सिसोदिया का आरोप, बीजेपी अपने हेडक्वार्टर में बनती है मनगढ़ंत रिपोर्ट
उप मुख्यमंत्री ने कहा हम सब जानते हैं कि जब कोविड पीक पर था तब दिल्ली में ऑक्सीजन की दिक्कत हुई थी। केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन सिस्टम का पूरा बंटाधार कर दिया था। ऑक्सीजन मैनेजमेंट (Oxygen Management) की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार की है। डॉक्टर चिल्ला रहे थे, हॉस्पिटल चिल्ला रहे थे, उसकी जिम्मेदारी लेने की जगह बीजेपी अपने हेड क्वार्टर में बैठकर मनगढ़ंत रिपोर्ट बनाती है और कहती है कि यह ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट है।





अगर ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने कोई रिपोर्ट बनाई है तो बीजेपी के नेता और बड़े-बड़े केंद्रीय मंत्री बताएं कि कहां है- वह रिपोर्ट और बताएं कि किस किस सदस्य ने उसको अप्रूव किया है। केंद्र सरकार के ऑक्सीजन मिसमैनेजमेंट के कारण लोगों ने अपनों को खोया है। क्या वे तमाम लोग झूठ बोल रहे हैं जो चिल्ला रहे थे कि उनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही? वे सब डॉक्टर क्या झूठ बोल रहे हैं, सारे अस्पताल झूठ बोल रहे हैं जिनके यहां संकट खड़ा हुआ और जिनके मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button