ताज़ा ख़बर

दिल्ली में आॅक्सीजन संकट से आग बबूला हाईकोर्ट: केन्द्र से कहा- आप आंखें बंद कर सकते हैं, हम नहीं

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना (Corona) से मची तबाही के कारण आॅक्सीजन का संकट (Oxygen crisis) भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस संकट को लेकर आज एक बार फिर हाईकोर्ट (High Court) में सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार फिर आॅक्सीजन की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार (central government) को फटकार लगाई है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र से कहा है कि आप आंखें मूंद सकते हैं, लेकिन हम नहीं। हाईकोर्ट में अमिकस क्यूरी (Amicus Curie) ने जानकारी दी है कि दिल्ली में कई लोग आॅक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं।

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस वक्त आॅक्सीजन की खपत कम है, तो वहां के कुछ टैंकर दिल्ली भेजे जा सकते हैं। केंद्र ने अदालत में बताया कि हम आज सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी अनुपालन रिपोर्ट (Compliance report) दाखिल कर रहे हैं, हम इस तथ्य पर नहीं जाएंगे कि 700 MT की आपूर्ति करनी है या गैस के बाकी कोटे को पूरा करना है।





अदालत में फिर आमने-सामने आए केंद्र-राज्य
हाईकोर्ट में एमेकस क्यूरी ने सुझाव दिया है कि कुछ जगह पर आॅक्सीजन को स्टोर किया जा सकता है, जिससे कमी का संकट कम हो। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली को 700 Mt oxygen देने को कहा है, ऐसे में उसे इतना मिलना ही चाहिए।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अदालत में आरोप लगाया है कि आॅक्सीजन की सप्लाई, टैंकर्स का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जबकि केंद्र सरकार (central government) ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है कि बीते दिन ही दिल्ली को 12 अतिरिक्त आॅक्सीजन टैंकर्स (Oxygen tankers) अलॉट किए गए हैं। राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि आॅक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है, लेकिन केंद्र सही से सप्लाई नहीं कर रहा है। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद अदालत ने हस्तक्षेप किया।





आॅक्सीजन बैंक बनाने का सुझाव
दिल्ली में आॅक्सीजन की कमी से निपटने को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है कि जैसे बल्ड बैंक (Blud bank) होता है, उसी तर्ज पर आॅक्सीजन सिलेंडर बैंक (Oxygen cylinder bank) बनाया जा सकता है। जहां लोग आॅक्सीजन सिलेंडर जमा कर सकते हैं, जिन्हें जरूरत हो वहां से ले सकते हैं। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को कहा कि इस पर काम करें और लोगों को समझाएं कि वो जरूरत ना होने पर सिलेंडर बैंक में जमा कर दें। दिल्ली सरकार ने कहा कि ये एक अच्छा सुझाव है और इस पर निर्देश लेंगे।

दिल्ली के मुनी मायाराम अस्पताल (Muni Mayaram Hospital) ने हाईकोर्ट में अपील की है कि हमारे पास सिर्फ 30 आॅक्सीजन बेड्स हैं, लेकिन हमें नकारा नहीं जा सकता है और हमें आॅक्सीजन की सख्त जरूरत है। हमारे अस्पताल में हर रोज मौतें हो रही हैं और सरकार आॅक्सीजन की सप्लाई (Oxygen supply) करने में नाकाम हैं। बीते कई दिनों से दिल्ली में यही समस्या है, अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा अस्पताल आॅक्सीजन को लेकर हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button