आलू समोसा खाकर हो चुके है बोर तो इस बार बनाएं कॉर्न समोसा

गर्मी के बाद बारिश के मौसम में ही पकौड़े, समोसे, कचौरी का नंबर लगता है लेकिन यदि इनमें भी कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो कॉर्न समोसा एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। कॉर्न समोसा उन व्यंजनों में से एक है जो मानसून के लिए चाय के समय का एक बेहतरीन नाश्ता है। भारतीय परिवारों के बीच ये एक पसंदीदा चाय-नाश्ता है, एक मुंह में पानी भरने वाली डीप फ्राईड पॉकेट है। आइए जानते हैं कि घर पर कॉर्न समोसा कैसे बनाया जाता है।
कॉर्न समोसा सामग्री (Corn Samosa Ingredients)
भरावन के लिए – उबले हुए मक्का दाने- कप, मोजरेला चीज- 1 कप कद्दूकस की हुई, हरी मिर्च- 4-5 बारीक कटी हुई, नमक- स्वादानुसार, हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच।
समोसे के खोल के लिए – मैदा- 1 कप, नमक- छोटा चम्मच, पिघला हुआ घी- 1 बड़ा चम्मच, पानी।
ऐसे बनाएं कॉर्न समोसा (How to make Corn Samosa)
बोल में मैदा, नमक और घी डालकर अच्छी तरह से मसलें। अब पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंध लें। इसे ढंककर एक तरफ रखें। भरावन बनाने के लिए सारी सामग्री मिलाएं। गूंधे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर गोल बेल लें। इस गोल रोटी को चाकू की मदद से बीच से काटकर बराबर दो हिस्सों में बांटें। एक हिस्से को मोड़कर कोन बना लें और किनारों पर पानी लगाकर चिपका लें, जैसे समोसे के लिए कोन बनाते हैं ठीक वैसा ही। अब इस कोन में भरावन का मिश्रण भरें और खुले हिस्से पर पानी लगाकर चिपका दें। इसी तरह शेष लोइयों से समोसे बना लें। इन्हें गर्म तेल में सुनहरा भूरा होने तक तल लें। तैयार समोसे हरी या लाल चटनी के साथ परोसें।