बाबाओं की मायानगरी में आप खुद बन रहे है अपने चिकित्सक…
बागेश्वर धाम के कथित चमत्कार की कहानी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब एक नए बाबा ने सारी बीमारियों का इलाज करने का दावा किया है।

नज़रिया : बागेश्वर धाम के कथित चमत्कार की कहानी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब एक नए बाबा ने सारी बीमारियों का इलाज करने का दावा किया है। हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहां लोग श्रद्धा और आस्था में काफी ज्यादा विश्वास करते है, लेकिन कहीं ये श्रद्धा असल में अंधश्रद्धा तो नहीं है? इस पर आखिर भारत की जनता कब विश्वास करेगी? दरअसल बागेश्वर महाराज तब सुर्खियों में आए जब नागपुर की उन्मूलन समिति ने उनके खिलाफ अविश्वास फैलाने का आरोप लगाया, हालांकि ये आरोप सिद्ध तो नहीं हो पाया, लेकिन इससे लोगों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की चमत्कार की कहानी विश्वसनीय जरूर साबित हो गई।
कंबल बाबा का दावा
अब ऐसे में गुजरात के राजसमंद में कंबल बाबा ने एक नया दावा किया है। उन्होंने हर बीमारी का इलाज मिनटों में करने का दावा किया है। दरअसल ये बाबा गुजरात के ही रहने वाले है और इनका नाम गणेश भाई गुर्जर है। ये बाबा 15 दिनों से कैंप लगा रहे है और तभी से ये सुर्खियों में बने हुए है। मजे की बात तो ये भी है कि उनके पास पहुंचे कुछ लोग भी इस चमत्कार को वास्तविक बता रहे है। कैंप में पहुंचे कुछ लोगों का कहना है कि बाबा के कंबल को स्पर्श करने और बाबा के हाथ लगने के बाद उनको स्वस्थ महसूस हो रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें कोई आराम नहीं है।
क्या कहती है साइकोलॉजी?
खैर बड़े-बड़े साइकोलॉजिस्ट भी इस बात को मानते है कि साइकोलॉजी ही एक ऐसा मर्ज है, जो हर बीमारी को ठीक कर सकता है। तभी तो आपको याद होगा कि एक बार एक मरीज को डॉक्टर ने सिर्फ ऑपरेट करने की बात कही थी और ऑपरेशन के पहले ही उसने दिमाग में नेगेटिव विचार लाकर खुद को मौत की नींद सुला लिया था। विशेषज्ञ कहते है कि जब आपका दिमाग निगेटिव विचार लाता है, तो ऐसे में आपके शरीर में कुछ ऐसे कैमिकल रिलीज होते है, जो आपको नुकसान पहुंचाते है।
आप खुद कर रहे है अपना इलाज!
बस तो फिर क्या है यदि आपने सोच रखा कि बाबा के पास जाने से और इलाज कराने से आप ठीक हो जाएंगे, तो यहीं विचार आपके मस्तिष्क में कैमिकल रिलीज नहीं होने देता है और आप अच्छे हो जाते है और ऐसे में आपके ठीक होने का सारा श्रेय उस पाखंडी को जाता है, जो आपके साथ छलावा कर आपको मूर्ख बना रहा है।