Xiaomi Mi Mix 4 10 अगस्त को होगा लॉन्च ,स्मार्टफोन में ये चीजें होंगी खास

Xiaomi जल्द ही अपने अगले प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi Mix 4 को लॉन्च करने वाली है। Xiaomi Mi Mix 4 को लेकर कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Mi Mix 3 की कमियों में सुधार और अपडेट के तौर पर पेश किया जा सकता है। कंपनी के अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले इस स्मार्टफोन को 10 अगस्त को चीन में पेश किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले ही Xiaomi इसके फीचर्स को आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल के जरिए पोस्ट कर रही है। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर इस फोन में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी को टीज किया है। वहीं, Weibo पर ही इस फोन का टेम्पर्ड ग्लास भी सामने आया है। माना जा रहा है कि यह कंपनी पहला स्मार्टफोन होगा, जो अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888+ 5G प्रोसेसर और 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर ऑफर कर सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।
मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
फोन में कंपनी नॉचलेस डिजाइन वाला एज-टू-एज डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। यह फोन इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
12जीबी तक की रैम और स्नैपड्रैगन 888+ 5G
यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट ऑफर कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें माइक्रॉन का इंटीग्रेटेड uMCP5 चिपसेट ऑफर कर सकती है, जो फोन को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन ऑफर करेगा।
50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।
5000mAh बैटरी और 120 वॉट चार्जिंग
ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 120 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। फोन में 70 या 80 वॉट का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 6000 युआन (करीब 69 हजार रुपये) के आसपास हो सकती है।