गैजेट्स

Xiaomi Mi Band 6 भारत में जल्द होगी लॉन्च, 14 दिन तक चलेगी दमदार बैटरी

शाओमी((Xiaomi)) भारत (India) में जल्द ही अपने नए सस्ते Mi Band 6 को लॉन्च (Launch) कर सकती है। इसकी लॉन्च डेट(Launch date) की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Mi Band 6 में 1.56 इंच का AMOLED पैनल देखने को मिलेगा। कंपनी इस स्मार्ट बैंड में 125mAh की बैटरी (battery) देगी, जिसे यूज़र मैगनेटिक चार्जर (User magnetic charger) द्वारा चार्ज कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक शाओमी इसे अप्रैल 2021 के महीने में ही लॉन्च करने की तैयारी में है।

आजकल स्मार्ट बैंड्स(Smart bands) का चलन काफी बढ़ गया है। स्पोर्ट्स(Sports) में रूचि रखने वाले लोग या अपनी हेल्थ को ट्रैक (Health track) करने के लिए इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है। आजकल मार्केट में कई कंपनियों के स्मार्ट बैंड मौजूद हैं। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi)जल्द ही भारत में Mi Band 6 लॉन्च कर सकती है। इसे Mi 11 सीरीज लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। हालांकि, कुछ कारणों के चलते इसके लॉन्च में कुछ देरी हो गई है। लेकिन कुछ लीक्स के अनुसार, इस स्मार्ट बैंड को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसकी लॉन्च डेट की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Xiaomi Mi Band 6 को मार्च महीने में चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह ब्लैक कलर में आती है और इसके साथ ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, येलो, ग्रीन और पिंक कलर के स्ट्रैप्स(Straps) भी आते हैं।

Xiaomi Mi Band 6 के संभावित फीचर्स (Possible features of Xiaomi Mi Band 6)
Mi Band 6 में 1.56 इंच का AMOLED पैनल दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन (Pixel resolution) 152×486 है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन(Curved Glass Protection) दी गई होगी। साथ ही इसमें 125 एमएएच की बैटरी(MAh battery) मौजूद होगी जिसे मैग्नेटिक चार्जर (Magnetic charger)द्वारा चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही यह सिंगल चार्ज (Single charge) में 14 दिन की बैटरी लाइफ(battery life) देने का दावा करती है। इसमें 30 स्पोर्ड्स मोड मौजूद होंगे जिनमें रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल रनिंग(Treadmill running,), आउटडोर, साइकलिंग(Outdoor, cycling), रोइंग(Rowing), एलीपटिकल ट्रेनिंग(Elliptical Training) समेत कई अन्य शामिल हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, REM, स्ट्रेस मॉनिटर समेत कई अन्य शामिल हैं। यह 5ATM वॉटर रेस्सिटेंट, एनिमेटेड वॉच फेसेस सपोर्ट दिया गया है। यह 60 से ज्यादा वॉच फेसेस के साथ आता है। यह ग्लोबल वेरिएंट में है। वहीं, इसके चाइनीज मॉडल में 130 से ज्यादा वॉट फेसेस हैं। Xiaomi Mi Band 6 में वूमेन हेल्थ ट्रैकर(Women’s Health Tracker) और PAI फीचर भी दिया गया है।

Xiaomi Mi Band 6 की कितनी होगी कीमत? (How much will Xiaomi Mi Band 6 cost?)
चीनी मार्केट में शाओमी Mi Band 6 की कीमत 229 चीनी युआन (yuan) यानी कीरब 2,550 रुपये है। यह इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत है। वहीं इसके NFC वेरिएंट की कीमत 279 चीनी युआन यानी भारतीय करेंसी(Indian currency) में करीब 3,000 रुपये रखी है। जानकारों का मानना है की भारत में इसके लॉन्च के बाद इसकी कीमत 2,000 के लगभग हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक (Official)जानकारी हासिल नहीं हुई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button