WTC फाइनलः ओवल के मैदान ने बढ़ाई भारत की टेंशन, रिकॉर्ड देखरकर सब हैरान
7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का महा-मुकाबला होना है। इस मुकाबले का इंतजार भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के फैन्स को है।

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का महा-मुकाबला होना है। इस मुकाबले का इंतजार भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के फैन्स को है। क्योंकि इस मुकाबले में टेस्ट की नम्बर-1 और नम्बर-02 टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे फायदान पर मौजूद है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, लेकिन इस मैच से पहले ओवल के मैदान से जो रिकॉर्ड निकलकर सामने आ रहा है, वो काफी डरावना है, या यूं कहे कि टीम इंडिया का ओवल के मैदान में रिकॉर्ड चिंता पैदा करने वाला है।
ओवल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ओवल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने ओवल में कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत और 5 मैच में हार मिली है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का भी ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड कुछ ठीक नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में 38 मैच में से केवल 7 मैच जीते हैं।, जबकि 17 मैच में उसे हार मिली।
कौन किस पर भारी ?
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए, तो दोनों टीमों ने आपस में 106 मुकाबले खेले हैं। इसमें 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, वहीं भारत को 32 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा दोनों के बीच 29 मैच ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टाई पर छूटा था।
ओवल में आखिरी मैच जीता था भारत
टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि उसने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच जीता था। सितंबर 2021 में खेले गए उस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था। उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। अब ऐसे में देखना होगा कि 7 जून से होने वाले इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में कौन किस पर भारी पड़ता है।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”https://www.webkhabar.com/web-stories/gmail-par-signature-kyun-karte-hein-set/” circle_size=”150″ sharp_corners=”true” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]