मध्यप्रदेश

राजनीतिक समाचार – दुध वालों को दिया जाए कोरोना वॉरियर का दर्जा

भोपाल – कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद अब अनलॉक(UNLOCK) की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन कोरोना(corona) का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए आने वाले संकट और कोरोना संक्रमण जब बढ़ रहा था। तब लोगों के घरों तक दुध पहुंचाने वाले दुग्ध विक्रेताओं और दूध बांटने वालों को फ्रंट लाईन वर्कर की सूची में शामिल किए जाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। विश्व दुग्ध दिवस(WORLD MILK DAY) के अवसर पर बीजेपी कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर अभय यादव ने सीएम शिवराज(CM SHIVRAJ) को पत्र लिखकर मांग की है । अपने पत्र यादव ने लिखा है कि दुग्ध विक्रेताओं को फ्रंट लाइन वर्कर(FRONT LINE WORKER) की सूची में शामिल कर मुख्यमंत्री कोविड-19(COVID 19) योद्धा कल्याण योजना में किया जाए।

 

दुध के है हजार फायदें 

आयुर्वेद को बढ़ावा देने वाले बाबा रामदेव(BABA RAMDEV) और आईएमए(IMA) भले ही आपस में लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन ये सत्य है कि कोरोनाकाल में चाय और हल्दी युक्त दुध के सेवन लोगों के शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ी थी। इसी आधार पर बीजेपी कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर अभय यादव ने कहरा कि दुध शरीर के लिए अमृत के समान होता है। दूध में मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। यही कारण है कि डॉक्टर लोगों को दूध(MILK) पीने का सलाह भी देते हैं। आयुर्वेद में दूध को जीवन शक्ति बढ़ाने वाला आहार बताया गया है। इसलिए कोरोना महामारी में अपने जीवन की चिंता किये वगैरह दुग्ध उत्पादन कर घर घर जाकर दुग्ध पहुंचने वाले कार्य में लगे पशुपालकों को  फ्रंट लाइन वर्कर की सूची में शामिल कर कोरोना योद्धा(CORONA WORRIER) घोषित किया जाए।

बिना डर के हो सकें काम इसलिए मिलें दर्जा

लंबे समय से दुग्ध विकेताओं को द्वारा मांग की जा रही थी, कि हमें भी सरकार कोरोना योद्धा घोषित करें क्योंकि कई दुग्ध विक्रेताओं की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। ऐसे में सरकार बीजेपी कार्यसमिति सदस्य ने सीएम शिवराज सिंह से पत्र लिखकर कहा कि सरकार ने जहां दूसरे कर्मचारी संवर्ग को कोरोना संक्रमण से लड़ाई के लिए जरुरी मानकर उन्हें फ्रंट लाईन वर्कर का दर्जा दिया है, तो उसी आधार पर दुग्ध व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोरोना योद्धा माना जाए ताकि ये सभी बिना किसी डर के काम कर सकें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button