ज्योतिष

शुक्रवार की रात धन और संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी की करें पूजा ,और हो जायें मालामाल

धन संपत्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं माता लक्ष्मी (mata lakshmi) को धन वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना जाता हैं । शुक्रवार (Friday) का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित हैं अगर इस दिन देवी मां की पूजा पूरे विधि विधान से करें तो घर में धन समृद्धि के साथ-साथ सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति का आगमन होता हैं। अगर लक्ष्मी रुष्ट हो जाएँ तो घोर दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। धन की देवी मां लक्ष्मी मनुष्य की जीवन की समस्या का निवारण कर सकती हैं। लेकिन मां लक्ष्मी चंचला होती हैं। यानी वह एक स्थान पर टिकती नहीं हैं। धन को स्थाई बनाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा करनी पड़ती है और मंत्रों का उच्चारण करना पड़ता है ये ही नहीं लक्ष्मी पूजन बहुत गोपनीय तरीके से की जाती है। शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का होता है और शुक्र ग्रह सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत, काम वासना एवं सभी प्रकार के सांसारिक सुखों का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर शुक्रवार (Friday) की रात कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो जातक को उसके अनेकों लाभ मिलते हैं। उसके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। आइए जानते हैं माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए शुक्रवार के दिन क्या करना चाहिए…

धन की देवी मां लक्ष्मी की करें आराधना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात 9 से 10 बजे के बीच में मां लक्ष्मी की विधिनुसार पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी

ऐसे करें पूजन:
इनकी पूजा हमेशा गुलाबी कपड़े पहनकर और गुलाबी आसन पर बैठकर ही करें।
गुलाबी कपड़े पर श्री यत्र और अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें।
किसी भी थाली में गाय के घी के 8 दीप जलाएं।
गुलाब के सुगंध की अगरबत्ती जलाएं और लाल फूल और लाल माला चढ़ाएं।
मावे की बर्फी का भोग लगाएं।
अष्ट गंध से श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी पर तिलक लगाएं।
कमल गट्टे की माला हाथ में लेकर ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा।।’
इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
जाप पूरा होने के बाद आठों दीप को घर के आठ दिशाओं में स्थापित कर दें।
कमलगट्टे की माला को तिजोरी में स्थापित करें।
इस उपाय से जीवन के आठों वर्ग में आपको सफलता प्राप्त होगी।

ये है पूजा करने की सही विधि
मां लक्ष्मी पूजन के समय श्रीयंत्र और अष्टलक्ष्मी की प्रतिमा पर अष्ट गंध से ही तिलक करना चाहिए। इसके बाद कमल गट्टे की माला से ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा। मंत्र को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ 108 बार जपना चाहिए।

लक्ष्मी माँ की पूजा से किन किन फलों की प्राप्ति होती है?
इनकी पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम यश भी मिलता है
इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता ..
कितनी भी धन की समस्या हो अगर विधिवत लक्ष्मी जी की पूजा की जाय तो धन मिलता ही है

शुक्रवार को करें यह भी उपाय

ईशान कोण में दीप जलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर आप अपने घर के ईशान कोण (North east) में गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाते हैं तो आपके घर में धन संपदा की कमी नहीं होती। लेकिन आपको यह ख्याल रखना है कि दीपक के अंदर रुई नहीं लाल रंग के धागे की बाती हो तथा उस दिए में एक चुटकी केसर जरूर डाल दें।

केसर युक्त भोजन कराएं
शुक्रवार के दिन अगर आप सात कुंवारी लड़कियों को अपने घर बुलाकर भोजन और केसर युक्त खीर (Saffron Kheer) खिलाते हैं तथा उन्हें वस्त्र दान करते हैं तो ऐसा करने से आप हमेशा धनवान बने रहेंगे।

कौड़ी खोलेगा भाग्य
माना जाता है अगर शुक्रवार के दिन एक पीले कपड़े में पांच पीले रंग की कौड़ी थोड़ा सा केसर और एक सिक्का डालकर उस कपड़े को बांध कर अपने तिजोरी या गल्ले में रखे लेने पर आपको जीवन भर धन की कमी नहीं होगी।

दक्षिणावर्ती शंख
हमारे शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख (clockwise conch) को बहुत ही शुभ माना गया है। इसे भगवान विष्णु का शंख कहा जाता है। अगर शुक्रवार के दिन आप इसमें जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें और विधिवत तरीके से पूजा-पाठ करें तो इससे आप कभी अपने आप को आर्थिक रूप से कमजोर नहीं पाएंगे।

 

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button