World Population Day 2021: ये हैं सबसे कम जनसंख्या वाले देश, इससे ज्यादा लोग आपकी कॉलोनी में रहते हैं ?

विश्लेषण : भोपाल – (World Population Day 2021) दुनिया का हर देश तेजी से बढ़ती जनसंख्या(Population) से परेशान(tension) है, भारत में भी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. इसलिए विश्व के कई देश जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून लाने की पहल कर रहे हैं. भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश(Utter Pradesh) में तो यूपी सरकार(Yogi Government) ने जनसंख्या नीति(Population Policy) का एलान भी कर दिया है. इस नीति को लाने के पीछे योगी सरकार का तर्क है, कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या विकास(Development) में बाधक बनती है. वहीं दूसरी ओर विश्व(World) के कई देश ऐसे है, जहां की जनसंख्या अरब, करोड़ या फिर लाखों में नहीं है, बल्कि यहां कि जनसंख्या तो हजारों में है, इनते लोग तो आपकी सोसयटी(Society) में ही रहते होंगे, तो जानिए ऐसे देशों में बारे में जहां की जनसंख्या बेहद कम है, जिनके लिए बढ़ती जनसंख्या नहीं बल्कि कम होती जनसंख्या परेशानी बन गई है.
वेटिकन सिटी(Vatican City)
इसाईयों का सबसे पवित्र शहर और पॉप का घर वेटिकन सिटी एक ऐसा देश है, जहां की वर्तमान में आबादी केवल 900 है. जीहां करीब 0.44 स्कवायर किलोमीटर में फैले वेटिकन सिटी में केवल 900 लोग ही रहते है. जनसंख्या के हिसाब से वेटिकन सिटी को सबसे कम जनसंख्या वाला देश माना जाता हैं, हालांकि यहां का क्षेत्रफल भी अन्य देशों के मुकाबले काफी कम हैं.
तुवालु(Tuvalu)
वेटिकन सिटी की जनसंख्या जहां एक हजार भी नहीं थी, तो सबसे कम जनसंख्या वाले शहरों की लिस्ट में अब नंबर आता है तुवालु शहर का. इस शहर की जनसंख्या भी कोई बहुत ज्यादा नहीं है, तुवालु में वेटिकन से करीब दो हजार लोग ज्यादा रहते है, तुवालु की जनसंख्या करीब 11 हजार है. यह देश एक आईलैंड पर बसा हैं जो पोलिनेशिया के सेंट्रल पैसिफक है, और इस देश के क्षेत्रफल की अगर बात की जाएं तो यहां का क्षेत्रफल मात्र 26 स्कयावर किलोमीटर है.
नौरू(Nauru)
वेटिकन और तुवालु के बाद कम सबसे कम जनसंख्या वाले देशों की लिस्ट में नाम आता है, प्रशांत महासागर के एक द्वीप देश नौरु का. करीब सात साल पहले हुई जनगणना में नौरु की आबादी सिर्फ 12 हजार थी, यहां का क्षेत्रफल भी केवल 21 वर्ग किलोमीटर है.
मोनैको(Monaco)
अब तक हमने जिन देशों के बारे में आपको बताया उनकी जनसंख्या के साथ उनका क्षेत्रफल भी काफी कम था, लेकिन अब हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे देश में जिनकी जनसंख्या तो कम हैं लेकिन उनका क्षेत्रफल काफी ज्यादा है. इस लिस्ट में सबसे पहले मोनौको देश का नाम आता है. फ्रांस(France) और इटली(Italy) के बीच समुद्र किनारे बसे देश का क्षेत्रफल 37 हजार हैं, तो जनसंख्या इस देश की केवल 37 हजार है.
सैन मारीनो(San Marino)
सैन मैरिनो देश को विश्व का पांचवा सबसे छोटा देश माना जाता है. इसे यूरोप का सबसे पुराना देश भी माना जाता है. इस देश की जनसंख्या वर्तमान में केवल 33 हजार है. करीब 61 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले देश सैन मारीनो की आधिकारिक भाषा इटालियन है.
पलाउ(Palau)
नौरु देश की तरह पलाउ भी प्रशांत महासागर के द्वीपों का एक समूह है. ऐसी जानकारी है कि पलाउ द्वीप समूह में 340 आईलैंड(Island)है. जनसंख्या के लिहाज से देखा जाएं तो यहां पर 21 हजार लोग रहते है, लेकिन इतने सारे आईलैंड होने के कारण पलाउ घूमने के लिए काफी टूरिस्ट(Tourist) आते है.