ताज़ा ख़बर

WORLD MEDIA : मोदी की जीत पर कैसा आया इंटरनेशनल मीडिया का रियक्शन, क्या बोला – पाक मीडिया

नई दिल्ली (WORLD MEDIA) – पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से जुडीं खबरों पर इंटरनेशनल मीडिया पर निगाहें जमाए हुए था। अमेरिकी मीडिया के अलावा भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान और नेपाल ने नतीजों से जुड़ी खबरों पर खूब कवरेज दी है। विदेशी मीडिया कवरेज की बात करें तो पांच राज्यों में से चार राज्यों में सरकार बनाने को मोदी की लोकप्रियता और बीजेपी की बढ़ती ताकत के रुप में दिखाया जा रहा है। विदेशी मीडिया ने यूपी की जीत से जुड़ी हुई खबरों को तबज्जो दी है। तो वहीं नेपाल में आप की जीत को तवज्जो दी है।

WORLD MEDIA- पाकिस्तान का एक्सप्रेस ट्रिब्यून 

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने विधानसभा के चुनावी नतीजों पर लिखा है कि यूपी भारत का सबसे बड़ा सूबा है, और यहां की जीत मयाने सबसे अलग है। भारत की जनता का मूड क्या है ये नतीजे बता रहे हैं। इसके साथ ही ट्रिब्यून ने लिखा है कि 2024 में होने वाले आम चुनाव की नतीजों का अनुमान लगाना इन परिणामों से आसान हो गया है।

WORLD MEDIA -पाकिस्तान का – द डॉन

पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान द डॉन में यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जीत का विश्लेषण करते हुए लिखा है कि देश के सबसे बड़े राज्य में मोदी की पार्टी की सबसे बड़ी जीत। इसे कई तरह से देखा जा रहा है।  लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि यह नतीजे 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन की झलक और नतीजों का अंदाजा देते हैं। भाजपा हिंदू राष्ट्रवादियों की पार्टी है और इसने 403 में से आधे से ज्यादा सीटें जीती हैं।

WORLD MEDIA – अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स

भारत के सबसे बड़े राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी ही सत्ता में बरकरार रहेगी। ये जीत इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि आर्थिक तौर पर लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। नरेंद्र मोदी की जीत इस लिहाज से भी अहम है, क्योंकि 37 साल से ज्यादा वक्त बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस जीत से सीएम योगी आदित्यनाथ और मजबूत होंगे। उन्हें मोदी का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता है। योगी एक कट्टरपंथी हिंदू संत हैं।

WORLD MEDIA -बिट्रेन का बीबीसी

पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 30 साल के इस मिथक को तोड़ दिया कि वहां कोई भी पार्टी दूसरी बार सरकार नहीं बना पाती। इस पार्टी ने बहुत आसान जीत दर्ज की। पहले इस मुकाबले को बहुत ज्यादा मुश्किल और कठिन माना जा रहा था। खुला सिर और भगवा पहनने वाले संत से सियासतदान बने योगी अब दूसरी बार सरकार चलाएंगे। पूरे देश में लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए बड़ी तादाद में जुटते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button