शिवराज बोले- महिला सशक्तिकरण ही मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य

मध्य प्रदेश : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मिंटो हाल में मध्यप्रदेश आईएएस आफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (Madhya Pradesh IAS Officers Wives Association) की वेबसाइट के लोकार्पण के दौरान कहा कि महिला सशक्तीकरण (women empowerment) मेरे जीवन का एक प्रमुख उद्देश्य है। CM ने कहा कि मैंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरूआत से ही बेटियों और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कार्य किया है। कर रहा हूं। जब मैं विदिशा सांसद था, तब मैंने कई बेटियों को गोद लिया। उनमें से तीन बेटी का कन्यादान गत दिनों किया है। इस कार्य में मेरी पत्नी मेरा पूरा सहयोग करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट काल (corona crisis period) में आइसोवा की सदस्यों ने समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वे न केवल घर से भोजन बनाकर लोगों को खिलाती थीं अपितु, अन्य कई प्रकार से समाज की सेवा भी करती थी। आइसोवा (isowa) अपनी वेबसाइट के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग करे तो उन्हें अच्छा बाजार उपलब्ध हो जाएगा।
मेरी सफलता के पीछे मेरी पत्नी का हाथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि हर पुरूष की सफलता के पीछे महिला का हाथ होता है। मेरी सफलता की पीछे भी मेरी पत्नी का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने हर कार्य में मेरा सहयोग किया है। शिवराज ने कहा कि युद्धिष्ठिर (Yudhisthir) एवं यक्ष के प्रश्नोत्तर में जीवन का यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आता है कि हर व्यक्ति को पता है कि वह एक दिन मरेगा, उसके बाद भी वह ऐसा व्यवहार करता है कि उसे हमेशा रहना है। यह सबसे बड़ा आश्चर्य है। व्यक्ति को अपने जीवन में एक-एक क्षण का बेहतर उपयोग कर अपने जीवन को अनमोल व महत्वपूर्ण बनाना चाहिए। मैं भी निरंतर यह प्रयास करता हूँ कि मेरा एक-एक क्षण जनता के कल्याण तथा प्रदेश के विकास के लिए खर्च हो।
दूसरों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म
सीएम ने कहा कि आइसोवा निरंतर समाज सेवा के कार्य करता रहता है। दूसरों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जीता वो है जो देश, समाज एवं ओरों के लिए कार्य करता है। सीएम ने कहा कि वृक्ष जीते-जागते आक्सीजन संयंत्र (oxygen plant) हैं। अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण को समृद्ध किया जाए। मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूँ। मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण के लिए अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पौधा लगाते हुए अपना फोटो अपलोड करें।