अन्य खबरें
बैंक लूटने घुसी थी महिला और ऐसे बन आई उसकी जान पर

शिलांग। पूर्वोत्तर राज्य (North-East India) में एक रोचक मामला सामने आया है। बैंक में जमा रकम पर हाथ साफ़ करने घुसी एक महिला की जान पर बन आयी। उसे मौत की कगार पर पाया गया है। इस महिला को वहां से पैसे तो नहीं मिले, अलबत्ता बैंक में बंद रहते-रहते उसकी जिंदगी खतरे में आ गयी ।
मेघालय (Meghalaya) पुलिस ने 26 जून से कथित तौर पर ‘लापता’ एक महिला को मेघालय ग्रामीण बैंक कार्यालय की बिष्णुपुर शाखा में डकैती की कोशिश के मामले में बैंक के अंदर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला को सोमवार को बैंक के अंदर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने सप्ताहांत के दो दिन के अवकाश के बाद जब बैंक का दरवाजा खोला, 40 वर्षीय महिला को ‘डिहाइट्रेड और कमजोर’ स्थिति में पाया
ईस्ट जयंतिया हिल्स (East Jayantiya Hills) जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि महिला ने शुक्रवार दोपहर दो बजे से पहले एक बैंक में नकद राशि जमा की लेकिन शाखा से बाहर नहीं निकली और लूटने के इरादे से भीतर ही रही। जिला प्रशासन ने घोषणा की थी कि शनिवार को कामकाज नहीं होगा और रविवार को छुट्टी थी।
बैंक अधिकारियों के अनुसार, कुछ सीसीटीवी कैमरे और एक सीसीटीवी मॉनिटर टूटा हुआ पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शाखा में नकदी कक्ष को तोड़ने का प्रयास करने के निशान मिले हैं। पुलिस को आरोपी महिला के पास से खाने पीने की चीजें भी प्राप्त हुई हैं।