क्या एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में नहीं होगा IND-PAK के बीच मैंच?, BCCI की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की निकली हेकड़ी
भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए दोनों देशों के फैन को बेसब्री से इंतजार रहता है।और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच तभी देखने को मिलता है।जब आईसीसी कोई टूर्नामेंट आयोजित करता है।इस साल दो बड़े टूर्नामेंट होने हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए दोनों देशों के फैन को बेसब्री से इंतजार रहता है।और भारत-पाकिस्तान के बीच मैच तभी देखने को मिलता है।जब आईसीसी कोई टूर्नामेंट आयोजित करता है।इस साल दो बड़े टूर्नामेंट होने हैं। पहला एशिया कप और दूसरा वनडे वर्ल्ड कप। इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा तो एशिया कप की मेजबानी के लिए पाकिस्तान संघर्ष कर रहा है।लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट को लेकर अभी से विवाद छिड़ गया है।बीसीसीआई का साफ कहना है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है। तो वो अपनी भरतीय टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगी। जिसके जवाब में पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड ये कहते हुए नजर आ रहा है कि अगर भारत ने एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजी तो वो भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी पाकिस्तानी टीम को भारत नहीं भेजेगी।हालाकि अब बीसीसीआई की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म हो गई है।
BCCI की चेतावनी के बाद PAK की निकली हेकड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने को है, लेकिन एशिया कप 2023 को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। बीसीसीआई ने इनकार कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करेगी। इसी के बाद से ही यह बवाल हुआ है और पाकिस्तान बिफरा हुआ है। लेकिन अब पाकिस्तान को झटका लगा है, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ही मान रहे हैं कि एशिया कप का बाहर होना ही बेहतर है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अगर एशिया कप 2023 को शिफ्ट किया जाता है, तो यह क्रिकेट के लिए बेहतर फैसला होगा। अब्दुल रज्जाक बोले कि भारत और पाकिस्तान के मैच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही होते हैं। अगर एशिया कप दुबई या कहीं बाहर शिफ्ट होता है, तब बेहतर होगा। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि इस टूर्नामेंट का होना क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए जरूरी है, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अच्छा नहीं होगा। दोनों बोर्ड को आमने-सामने बैठकर आपसी मसले को सुलझाना चाहिए, ताकि एशिया कप का विवाद खत्म हो जाए। वही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खालिद महमूद ने कहा कि आईसीसी को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए और बीसीसीआई को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कहना चाहिए। अगर हम बिना टीम इंडिया के एशिया कप का आयोजन करते हैं, तब काफी स्पॉन्सर पीछे हट जाएंगे और पैसा नहीं आएगा। हमें भी पैसों का काफी नुकसान होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी बात पर अड़ा
एशियन क्रिकेट काउंसिल के चयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जय शाह काफी पहले ही कह चुके हैं कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी मान रहे हैं कि एशिया कप बाहर होना चाहिए। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चयरमैन भी पैसे का रोना गाते हुए आईसीसी से भारत के एशिया कप में शामिल होने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पीसीबी के नए चेयरमैन नजम सेठी भी उसी रुख पर कायम हैं, जो पूर्व चेयरमैन रमीज राजा की सोच से मेल खाती हैं। यानी चेयरमैन भले ही बदल गया। लेकिन, एशिया कप की मेजबानी को लेकर पीसीबी की सोच वही पुरानी है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन नजम सेठी ने खबरों के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह को बताया कि उनका देश एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है और अगर टूर्नामेंट को कहीं और कराया जाता है, तो पाकिस्तान अपनी टीम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये नहीं भेजेगा।सेठी की यह बयान पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा की तरह ही है जिन्होंने कहा था कि अगर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप का मुद्दा नहीं निपटाया जाता है, तो पाकिस्तान इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से बहिष्कार कर सकता है। अब ऐसे में इस विवाद के बीच सवाल यही है कि अगर दोनों देश अपनी-अपनी बात पर कायम रहे, तो क्या इस बार एशिया कप और वनडे वर्ल्ड में भारत-पाकिस्तान के बीच मैंच देखने को नहीं मिलेगा। क्या इस बार दोनों देशों के फैन को निराशा हाथ लगेगी।